Deepu Naseer : ”लव जिहाद का सच” नाम से एक रिपोर्ट ABP News पर दिखाई गयी है। रिपोर्टर कोई पंकज झा हैं। सार यह है की पश्चिम उत्तरप्रदेश में लव जिहादी हिन्दू वेश में मोटरसाइकिल पर हाथ में गिफ्ट लिए घुमते रहते हैं और हिन्दू लड़कियों को फंसा लेते हैं। फिर उनका बलात्कार करते हैं और जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं। रिपोर्ट बताती है धर्म परिवर्तन के लिए धन विदेशों से भेजा जा रहा है। मुझे १९९५-९६ का वो समय याद आया जब गुजरात में बीजेपी की सरकार बनी -बनी थी।
तब ”लव जिहाद” शब्द ईज़ाद नहीं हुआ था लेकिन गुजरात के राष्ट्रवादी हिन्दू लड़कियों के मुस्लिम युवकों के साथ भाग जाने की यदा -कदा की घटनाओं को एक बड़ा ”मसला” बनाये हुए थे। गुजरात की तर्ज़ पर उत्तरप्रदेश में भी धर्म रक्षा के लिए सेनाएं बन गयी हैं। रिपोर्ट में ऐसी ही सेना के एक कमांडर और उसकी फौज से बातचीत दिखाई गयी है। रिपोर्ट की तरह यह बातचीत भी बुरी तरह एक तरफ़ा है। मुझे कथित सेना या उसके कमांडर से कोई शिकायत नहीं है, वे अपना काम पूरी ”प्रतिबद्धता” के साथ कर रहे हैं लेकिन रिपोर्टर और उससे भी ज्यादा इस चैनल के संपादक के रवैये पर हैरत ,बल्कि क्षोभ है। कहीं कोई शर्म और लिहाज नहीं। क्या अब ऐसी ही पत्रकारिता होगी?
ग्वालियर के पत्रकार दीपू नसीर के फेसबुक वॉल से.