विजय शंकर सिंह-
अफ़ग़ान एंकर, जिसे तालिबान ने रोका
”मेरा नाम शबनम डवरान है. मैं अफ़ग़ानिस्तान में छह साल से पत्रकार हूं. मैं अफ़ग़ानिस्तान के सरकारी मीडिया RTA में काम करती हूं. जब तालिबान का क़ब्ज़ा काबुल पर हुआ, तब मैंने हार नहीं मानी. मैं ऑफिस गई लेकिन दुर्भाग्य से मुझे ऑफिस नहीं जाने दिया गया. मैंने अपना आई- कार्ड दिखाया. लेकिन मुझसे कहा गया कि मैं अब नौकरी नहीं कर सकती क्योंकि निज़ाम बदल गए हैं. जो लोग मेरी इस बात को सुन रहे हैं, वो मदद करें. हमारी ज़िंदगी ख़तरे में है.”
शबनम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है. इस वीडियो में वो ये बातें कहती दिख रही हैं. समाचार एजेंसी एएफपी ने भी इस वीडियो को जारी किया है.
तालिबान ने काबुल पर क़ब्ज़ा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने कहा था- औरतों को शरिया के मुताबिक़ काम करने की आज़ादी होगी.
देखें संबंधित video –
https://twitter.com/miraqapopal/status/1427991271029751812?s=21
https://twitter.com/vssnathupur/status/1428642635212677121?s=08