सेंगल विवाद ने “द हिन्दू” की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी की कुर्सी की बलि ले ली!

Share the news

मनोज रैदास-

झूठ और सच की लड़ाई ने देश के ज़र्रे ज़र्रे को बाँट दिया है। सेंगल विवाद ने “द हिन्दू” की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी की कुर्सी की बलि ले ली। उन्हें अखबार के मुखिया पद से इस्तीफा देना पड़ा।

मालिनी के हिन्दू के अन्य बोर्ड मेंबर्स से ताजा रस्साकस्सी की वजह बनी वो सरकारी घोषणा जो कहती है कि सेंगल को माउंटबेटन ने नेहरू को सत्ता स्थानांतरण के प्रतीक के तौर पर दिलवाया था।

हिन्दू के एक पत्रकार ने तथ्यों के साथ ये सिद्ध कर दिया था कि ये एक बोगस क्लेम है।

दिग्गज पत्रकार और हिन्दू के पुराने चेयरमैन एन राम ने बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस करके 29 अगस्त 1947 के हिन्दू का वो एडिशन लोगो के सामने रख दिया जिसमें इस सेंगल को नेहरू को सौंपते समय की ख़बर प्रकाशित थी।

इस पूरी खबर में कहीं भी माउंटबेटेन वाली कहानी का कोई जिक्र नहीं था, न ही माउंटबेटन या सी राजागोपालाचारी का कोई बयान।

राम के अनुसार कुल मिलाकर सेंगल एक प्राइवेट मठ की तरफ से नए बने प्रधानमंत्री को एक भेंट से ज्यादा कुछ नहीं था, इसलिए वो आंनद भवन की म्यूज़ियम में रख दिया गया क्योंकि तथ्यों से ये भी साबित होता है कि मठ ने हिन्दू के उसी एडिशन में बाकायदा फ़ोटो सहित विज्ञापन देकर इसको प्रकाशित करवाया था।

चेयरपर्सन के तौर पर मालिनी को ये अपना अपमान लगा क्योंकि मालिनी आरएसएस सहयोगी एस गुरुमूर्ति के साथ मिलकर सेंगल की माउंटबेटेन वाली कहानी को सपोर्ट कर रही थीं।

एन राम मालिनी के कज़िन हैं लेकिन दोनों वैचारिक रूप से विपरीत ध्रुवों पर खड़े है।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Comments on “सेंगल विवाद ने “द हिन्दू” की चेयरपर्सन मालिनी पार्थसारथी की कुर्सी की बलि ले ली!

  • Shambhu Arya says:

    कोई बड़ी बात नहीं है, ” द हिन्दू ” हमेशा से देश विरोधी कार्य करने वाले लोगों के साथ ” खड़ा ” रहा है।।

    Reply
  • Geeta Ramanath says:

    N Ram has always been an anti BJP and anti Modi journalist and his Hindus is the most un-Hindu newspaper ever spewing venom on Sanatana Dharma.Not surprised atall

    Reply
  • We are afraid to comment on learned people. Galileo Galilei was about to be burnt because he told that the Earth revolved around the Sun.
    Many factors influence a conviction and statment perhaps. But you keep up Malini.

    Reply
  • Biresh Prasad Sinha says:

    N Ram has been known for propogating his anti India and anti Hindu agenda. This is why even after constant following The Hindu, I have never found it as mainstream ubbaised Indian Journalism. Degrading Indian is it’s primary characteristics.

    Reply
  • Dinesh Kumar Gupta says:

    The Hindu with authority demonstrate news covered in 1947 & advertisement published on behalf of Math. No one refuted it. If any one have such authenticate material, may bring in public domain. By saying anyone who is Hindu or not, cannot be. It’s individual ideology. No one can force to convert or has a right to abuse others.

    Reply
  • K. L. Sharma says:

    What is most important is the truth. Why look behind it and in front of it. Why can’t we accept the stark reality?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *