Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

अमेरिकी विज्ञान कथा लेखक रे ब्रेडबरी की एक कहानी का स्व. मनोज पटेल द्वारा किया अनुवाद पढ़ें : दुनिया की आखिरी रात

5 जून 1912 को प्रसिद्ध अमेरिकी विज्ञान कथा लेखक रे ब्रेडबरी का निधन हो गया. उन्होंने सैकड़ों उपन्यास, कहानियों और नाटकों के साथ ही टेलीविजन और फिल्मों के लिए पटकथाएं भी लिखी थीं. 1953 में प्रकाशित उनका उपन्यास ‘फारेनहाईट 451’ बहुत चर्चित हुआ था जिस पर फिल्म भी बनी. उनकी अन्य चर्चित कृतियाँ हैं – द मार्टियन क्रानिकल्स, द इलस्ट्रेटेड मैन, डेंडलियन वाइन, समथिंग विकेड दिस वे कम्स आदि. उन्होंने अपना समाधिलेख पहले से ही तय कर  रखा था- “फारेनहाईट का लेखक”. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यहाँ उनकी एक कहानी प्रस्तुत है जो मूल रूप से Esquire के फरवरी १९५१ के अंक में प्रकाशित हुई थी. -मनोज पटेल

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({ google_ad_client: "ca-pub-7095147807319647", enable_page_level_ads: true }); </script> <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script> <!-- bhadasi style responsive ad unit --> <ins class="adsbygoogle" style="display:block" data-ad-client="ca-pub-7095147807319647" data-ad-slot="8609198217" data-ad-format="auto"></ins> <script> (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); </script><p style="text-align: right;">5 जून 1912 को प्रसिद्ध अमेरिकी विज्ञान कथा लेखक रे ब्रेडबरी का निधन हो गया. उन्होंने सैकड़ों उपन्यास, कहानियों और नाटकों के साथ ही टेलीविजन और फिल्मों के लिए पटकथाएं भी लिखी थीं. 1953 में प्रकाशित उनका उपन्यास 'फारेनहाईट 451' बहुत चर्चित हुआ था जिस पर फिल्म भी बनी. उनकी अन्य चर्चित कृतियाँ हैं - द मार्टियन क्रानिकल्स, द इलस्ट्रेटेड मैन, डेंडलियन वाइन, समथिंग विकेड दिस वे कम्स आदि. उन्होंने अपना समाधिलेख पहले से ही तय कर  रखा था- "फारेनहाईट का लेखक". उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यहाँ उनकी एक कहानी प्रस्तुत है जो मूल रूप से Esquire के फरवरी १९५१ के अंक में प्रकाशित हुई थी.<strong> -मनोज पटेल</strong></p>

5 जून 1912 को प्रसिद्ध अमेरिकी विज्ञान कथा लेखक रे ब्रेडबरी का निधन हो गया. उन्होंने सैकड़ों उपन्यास, कहानियों और नाटकों के साथ ही टेलीविजन और फिल्मों के लिए पटकथाएं भी लिखी थीं. 1953 में प्रकाशित उनका उपन्यास ‘फारेनहाईट 451’ बहुत चर्चित हुआ था जिस पर फिल्म भी बनी. उनकी अन्य चर्चित कृतियाँ हैं – द मार्टियन क्रानिकल्स, द इलस्ट्रेटेड मैन, डेंडलियन वाइन, समथिंग विकेड दिस वे कम्स आदि. उन्होंने अपना समाधिलेख पहले से ही तय कर  रखा था- “फारेनहाईट का लेखक”. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए यहाँ उनकी एक कहानी प्रस्तुत है जो मूल रूप से Esquire के फरवरी १९५१ के अंक में प्रकाशित हुई थी. -मनोज पटेल

Advertisement. Scroll to continue reading.

दुनिया की आखिरी रात

-रे ब्रेडबरी-
(अनुवाद : मनोज पटेल)

Advertisement. Scroll to continue reading.

“यदि तुम्हें यह पता चले कि यह दुनिया की आखिरी रात है तो तुम क्या करोगी?”

“क्या करूंगी मैं, मतलब गंभीरता से?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“हाँ, गंभीरता से.”

“मुझे नहीं पता — मैंने सोचा नहीं.” उसने चांदी के काफीपाट का हत्था उसकी तरफ घुमा दिया और दो कपों को उनकी प्लेटों पर रखा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

उसने थोड़ी सी काफी उड़ेली. पृष्ठभूमि में दो छोटी बच्चियां हरे झंझादीप की रोशनी में बैठक की कालीन पर ब्लाकों के साथ खेल रही थीं. शाम के वातावरण में ब्रू काफी की हल्की, साफ़ सुगंध बसी हुई थी.

“बेहतर है कि इसके बारे में सोचना शुरू कर दो.” उसने कहा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“तुम्हारा यह मतलब नहीं होगा?” उसकी पत्नी ने कहा.

उसने सहमति में सर हिलाया. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

“कोई युद्ध?”

उसका सर इन्कार में हिला.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“हाइड्रोजन या एटम बम तो नहीं?”

“नहीं.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“या फिर कीटाणु युद्ध?”

“इनमें से कोई बात नहीं है,” अपनी काफी धीरे-धीरे फेंटते हुए और उसकी काली गहराईयों में झांकते हुए वह बोला. “बल्कि यूं कहो कि जैसे कोई किताब ख़त्म हो जाए.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“मुझे नहीं लगता कि मैं समझ पा रही हूँ.”

“दरअसल मैं भी नहीं समझ पा रहा. यह सिर्फ एक एहसास है; कभी-कभी यह मुझे डराता है, कभी-कभी मैं बिल्कुल नहीं डरता बल्कि शान्ति से भर उठता हूँ.” उसने लड़कियों और तेज रोशनी में चमक रहे उनके पीले बालों की तरफ भीतर देखा और अपनी आवाज कम कर लिया, “मैंने तुम्हें कुछ बताया नहीं था. पहली बार कोई चार रात पहले ऐसा हुआ था.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“क्या?”

“मैंने एक सपना देखा. देखा कि सब कुछ ख़त्म होने जा रहा था और एक आवाज़ ने कहा कि ऐसा था; मुझे याद नहीं कि किस तरह की आवाज़ मगर एक आवाज, कैसी भी, और उसने कहा कि यहाँ पृथ्वी पर चीजें ठहर जाएंगी. अगली सुबह जागने पर मैंने उसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, मगर फिर मैं काम पर गया और वह एहसास पूरे दिन बना रहा. ऐन दोपहर मैंने स्टैन विलिस को खिड़की से बाहर झांकते पाया और मैंने कहा, “तुम्हारे दिमाग में क्या चल रहा है स्टैन?” उसने बताया, “बीती रात मैंने एक सपना देखा.” और इसके पहले कि वह अपना सपना मुझे बता पाता, मैं जान गया कि वह कौन सा सपना था. मैं खुद ही उसे बता सकता था, मगर उसने मुझे बताया और मैं उसका सपना सुनता रहा.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“यह वही सपना था?”

“हाँ. मैंने स्टैन को बताया कि मैंने भी यही सपना देखा था. वह हैरान होता नहीं लगा. दरअसल वह निश्चिन्त हो गया. फिर न जाने क्यों हमने दफ्तरों के चक्कर काटना शुरू कर दिया. यह सब योजनाबद्ध नहीं था. हमने यह नहीं कहा कि चलो घूमते हैं. हमने बस अपने आप से टहलना शुरू कर दिया और हर जगह हमने लोगों को अपनी मेजों, अपने हाथों या खिड़की के बाहर निहारते देखा और वे वह नहीं देख रहे थे जो उनकी आँखों के सामने था. उनमें से कुछ से मैंने बात भी की; स्टैन ने भी ऐसा ही किया.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“और उन सबने सपना देखा था?”

“उन सबने. वही सपना, बिना किसी फर्क के.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“क्या तुम सपने पर विश्वास करते हो?”

“हाँ, इतना यकीन तो मुझे पहले कभी नहीं रहा.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“और यह कब रुकेगी? मेरा मतलब यह दुनिया.”

“हमारे लिए रात के किसी समय, और फिर, जैसे-जैसे रात पूरी दुनिया में फैलती जाएगी तो वे आते जाने वाले हिस्से भी ख़त्म होते जाएंगे. पूरा ख़त्म होने में चौबीस घंटे लगेंगे.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

कुछ देर तक वे बिना अपनी काफी को छुए बैठे रहे. फिर उन्होंने काफी उठा लिया और एक-दूसरे की तरफ देखते हुए उसे पी गए.

“क्या हम इसी लायक हैं?” पत्नी ने पूछा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“इसमें लायक होने जैसी कोई बात नहीं है, बस इतना है कि चीजों ने काम नहीं किया. मैंने गौर किया कि तुमने इस बारे में कोई बहस तक नहीं किया. ऐसा क्यों?”

“मुझे लगता है कि मेरे पास एक वजह है.” पत्नी ने जवाब दिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“वही वजह जो दफ्तर में सबके पास थी.”

उसने सहमति में सर हिलाया. “मैं कुछ कहना नहीं चाहती थी. यह पिछली रात हुआ. और ब्लाक की औरतें, आपस में ही, इस बारे में बात कर रही थीं.” उसने शाम का अखबार उठाकर उसकी तरफ घुमा दिया. “ख़बरों में इस बारे में कुछ नहीं है.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“नहीं, सब लोग तो जानते हैं फिर जरूरत ही क्या है?” उसने अखबार ले लिया और लड़कियों तथा उसकी तरफ देखते हुए वापस अपनी कुर्सी पर बैठ गया. “क्या तुम्हें डर लग रहा है?”

“नहीं. बच्चों के लिए भी नहीं. मुझे हमेशा लगता था कि मैं मौत से डरूंगी, मगर मैं डर नहीं रही.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“आत्म-संरक्षण की वह भावना कहाँ गई जिसके बारे में वैज्ञानिक इतनी बातें करते रहते हैं?”

“मुझे नहीं पता. जब चीजें तर्कसम्मत हों तो आप बहुत उत्तेजित नहीं होते. यह तर्कसम्मत है. जिस तरीके से हम जिए उस तरीके से तो इसके अतिरिक्त कुछ और नहीं हो सकता था.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“हम इतने बुरे तो नहीं रहे, है या नहीं?”

“नहीं, बहुत अच्छे भी नहीं रहे. मेरे ख्याल से यही समस्या है. हम खुद के सिवाय और कुछ ख़ास नहीं रहे, जबकि दुनिया का बहुत बड़ा हिस्सा बहुत सी बिल्कुल खराब चीजें होने में जुटा हुआ था.”  

Advertisement. Scroll to continue reading.

बैठक में लड़कियों ने जब हाथ लहराकर ब्लाकों से बना अपना घर गिराया तो वे हंस रही थीं.

“मैं हमेशा सोचती थी कि ऐसे समय में लोग सड़कों पर शोर मचाएंगे.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“मुझे नहीं लगता. आप वास्तविक चीज के बारे में शोर नहीं मचाते.”

“क्या तुम जानते हो, मैं तुम्हारे और लड़कियों के सिवा किसी चीज की कमी नहीं महसूस करूंगी. मुझे कभी शहर, गाड़ियां, कारखाने, अपना काम या तुम तीनों के सिवाय कोई और चीज पसंद नहीं रही. मुझे अपने परिवार के अलावा और किसी चीज की याद नहीं आएगी, और शायद मौसम के बदलाव या गर्म मौसम होने पर एक गिलास ठन्डे पानी या सो जाने के आनंद की भी याद आए. बस छोटी-छोटी चीजें, सच में. हम कैसे यहाँ बैठकर इस तरह से बात कर सकते हैं?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“क्योंकि और कुछ करने के लिए नहीं है.”

“हाँ, यह तो है, क्योंकि यदि कुछ होता तो हम उसे करते होते. मेरे ख्याल से दुनिया के इतिहास में यह पहला मौक़ा है जबकि हर किसी को वास्तव में यह पता है कि वे आखिरी रात के दौरान क्या करने जा रहे हैं.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“पता नहीं लोग अब क्या करेंगे, आज की शाम, अगले कुछ घंटों तक.”

“कोई कार्यक्रम देखने चले जाएंगे, रेडियो सुनेंगे, टीवी देखेंगे, ताश खेलेंगे, बच्चों को सुला देंगे, खुद भी सोने चले जाएंगे, हमेशा की तरह.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“एक तरह से यह भी कोई गर्व करने की चीज है — हमेशा की तरह.”

“हम बिल्कुल बुरे भी नहीं हैं.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

वे कुछ पल बैठे रहे फिर उसने थोड़ी और काफी उड़ेली. “तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि यह आज ही की रात होगा?”

“क्योंकि.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“पिछले दस सालों की किसी रात में क्यों नहीं, या पिछली सदी में क्यों नहीं, या पांच सदियों या दस सदियों पहले क्यों नहीं?”

“शायद इसलिए क्योंकि पहले कभी ३० फरवरी १९५१ नहीं आई, इतिहास में पहले कभी नहीं, और अब आई है तो यही वजह है, क्योंकि इस तारीख का मतलब आज तक की किसी और तारीख के मतलब से कहीं ज्यादा है और क्योंकि यही वह साल है जब चीजें वैसी हैं जैसी कि वे पूरी दुनिया में हैं और इसीलिए यह समाप्ति है.” 

Advertisement. Scroll to continue reading.

“आज की रात समुद्र के दोनों ओर से बमवर्षक अपनी उड़ान पर हैं जो दुबारा जमीन नहीं देख पाएंगे.”

“वह भी कारण का एक हिस्सा है.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“ठीक है,” वह बोला. “क्या होगा? बर्तन साफ़ किए जाएं?”

उन्होंने सावधानी से बर्तन धोए और विशेष स्वच्छता के साथ उन्हें करीने से लगा दिया. साढ़े आठ बजे शुभ रात्रि बोलकर लड़कियों को बिस्तर पर लिटा दिया गया और बिस्तर के पास की छोटी बत्तियां जला कर दरवाजे को थोड़ा सा खुला छोड़ दिया गया. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

“मैं सोच रहा हूँ,” बाहर आते समय पति ने पीछे मुड़कर देखते हुए कहा. अपना पाइप लिए हुए वह एक पल के लिए खड़ा हो गया.

“क्या?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“कि दरवाजे को पूरा बंद कर दिया जाए या थोड़ा सा खुला छोड़ दिया जाए ताकि यदि वे पुकारें तो हम सुन सकें.”

“पता नहीं बच्चे जानते हैं या नहीं — किसी ने उनसे कुछ बताया होगा या नहीं?”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“नहीं, बिल्कुल नहीं. उन्होंने इस बारे में हमसे पूछा होता.”

उन्होंने बैठकर अखबार पढ़ा, बातें किया और रेडियो पर कुछ संगीत सुना. फिर साथ-साथ आतिशदान के पास बैठकर कोयले के अंगारों को देखते रहे जबकि घड़ी साढ़े दस, ग्यारह और साढ़े ग्यारह बजाती गई. उन्होंने दुनिया के बाक़ी सारे लोगों के बारे में सोचा जिन्होनें अपने-अपने ख़ास तरीके से अपनी शाम बिताई होगी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“अच्छा,” आखिरकार वह बोला. वह बहुत देर तक अपनी पत्नी को चूमता रहा.

“चाहे जैसे, हम एक-दूसरे के लिए अच्छे रहे.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“क्या तुम रोना चाहती हो?” उसने पूछा.

“मैं ऐसा नहीं सोच रही.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

पूरे घर में घूमकर उन्होंने बत्तियां और दरवाजे बंद किए और शयनकक्ष में जाकर रात के ठन्डे अँधेरे में कपड़े उतारने लगे. उसने बिस्तर के ऊपर की सजावटी चादर को उठा लिया और हमेशा की तरह उसे सावधानी से एक कुर्सी पर तह किया. पलंगपोश को हटाकर वह बोली, “चादरें कितनी ठंडी, साफ़ और अच्छी हैं.”

“मैं थका हुआ हूँ.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

“हम दोनों ही थके हुए हैं.”

वे बिस्तर में घुसे और लेट गए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

“एक मिनट रुकना,” वह बोली.

उसने उसे उठकर घर के पीछे की तरफ जाते सुना. फिर उसे एक घूमने वाले दरवाजे की मद्धिम आवाज सुनाई पड़ी. एक क्षण के बाद वह वापस आ गई. “रसोई में मैं पानी खुला छोड़ आई थी,” वह बोली. “मैंने टोंटी बंद कर दी.”

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसमें कुछ ऐसा हास्यप्रद था कि उसे हंसना पड़ा.

उसके साथ वह भी हँसी, यह समझते हुए कि उसने ऐसा क्या किया था जो इतना हास्यप्रद था. अंततः उन्होंने हंसना बंद किया और रात के अपने ठन्डे बिस्तर में लेटे रहे. उनके सर मिले हुए थे और उन्होंने एक-दूसरे के हाथों को कसकर पकड़ा हुआ था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

एक पल के बाद उसने कहा, “शुभ रात्रि”.

“शुभ रात्रि,” वह बोली, और बहुत आहिस्ता से कहा, “प्रिय…”

Advertisement. Scroll to continue reading.

अनुवाद : मनोज पटेल (प्रसिद्ध अनुवादक एवं ब्लॉगर)


 

Advertisement. Scroll to continue reading.

मूल खबर….

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement