दिल्ली में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मनोज तिवारी ने ईटीवी से एक खास बातचीत में कह डाला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए विमुद्रीकरण से जनता को परेशानी हो रही है. वरिष्ठ पत्रकार जगदीश चंद्रा से ‘जेसी शो’ के लिए विशेष बातचीत के दौरान मनोज तिवारी से जब पूछा गया कि क्या उन्हें दिल्ली में बसे बिहारी और पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे दिल्ली की जनता का वर्गीकरण नहीं करना चाहते, वह ”सबका साथ, सबका विकास और दिल्ली का उल्लास” की लाइन पर काम करेंगे.
भाजपा दिल्ली के नए प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी से जगदीश चंद्रा की संपूर्ण बातचीत ईटीवी राजस्थान, ईटीवी उर्दू और न्यूज18इंडिया पर आज शाम साढ़े सात बजे व साढ़े आठ बजे देख सकेंगे.
Kindly watch Newly appointed New Delhi BJP President Manoj Tiwari – Jagdeesh Chandra Show on ETV Rajasthan and Etv Urdu today at 8.30 PM and 7.30 PM on News18-India (IBN7) also.
बातचीत की झलकियां देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें :
मनोज तिवारी बोले- नोटबंदी से जनता को असुविधा हो रही https://youtu.be/QvRaL9v6Qpc
xxx
बिहार-पूर्वांचल के वोटर लुभाने को मनोज तिवारी बने अध्यक्ष https://youtu.be/jfVn3QxPUaA
xxx
ईटीवी के चलते दुनिया मुझे देखने लगी : मनोज तिवारी https://youtu.be/UWsQOM0PYiU