राष्ट्रीय सहारा अखबार के कानपुर एडिशन में बतौर रेजीडेंट एडिटर कार्य कर रहे मनोज तिवारी के बारे में सूचना आ रही है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. मनोज ने नई पारी की शुरुआत दैनिक हिंदुस्तान अखबार के साथ की है. बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली में कोआर्डिनेटिंग रेजीडेंट एडिटर बनाया गया है. मनोज तिवारी तेजतर्रार और सरोकारी पत्रकार माने जाते हैं. उन्होंने अमर उजाला में भी लंबे समय तक काम किया हुआ है. मनोज गोरखपुर में अमर उजाला और राष्ट्रीय सहारा दोनों अखबारों के एडिटर रहे हैं.
Comments on “मनोज तिवारी ने सहारा से इस्तीफा दिया, हिंदुस्तान दिल्ली में आरई बने”
Nai jimmedari ke liye badhai ho Manoj ji.
badhai ho manoje sir g