जयपुर से खबर है कि मरुधर बुलेटिन नामक अखबार के संपादक विवेक सिंह जादौन के खिलाफ एक महिला पत्रकार छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित महिला कर्मचारी ने बताया कि विवेक सिंह जादौन ऑफिस की महिला कर्मचारियों के साथ छेड़छाड़ करता रहता है। राते रंगीन करने के बदले में एंकर बनाने का ऑफर देता है। यदि कोई विवेक सिंह जादौन की रातें रंगीन करने के लिए सहमत ना हो उसको जल्द ही बाहर का रास्ता भी दिखा दिया जाता है।
जयपुर में “राजा साहब” नाम से चर्चित उमेश राज शेखावत इस अखबार मरुधर बुलेटिन के मालिक हैं. साथ ही ये यूआरजी ग्रुप की दर्जनों कंपनियों के भी मालिक हैं. झोटवाड़ा विधानसभा से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. जयपुर में घुसते ही इनके बड़े-बड़े होर्डिंग नजर आ जाएंगे.
जयपुर से एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.