समीरात्मज मिश्रा-
मास्क न पहनना इतना बड़ा जुर्म है कि यूपी पुलिस लोगों के पैरों में कील तक ठोंक देती है। लेकिन यदि पुलिस वालों को बिना मास्क पहने कोई दिखाता है तो यूपी पुलिस उसके ख़िलाफ़ एफआईआर कर देती है, पीटती है और फिर जेल भेज देती है।
Vivek Kumar-
यूपी में बरेली पुलिस का क्रूर चेहरा सामने आया है. यहां युवक के पैर और हाथ में कील ठोक दी गई है. पीड़ित ने पुलिस पर आंखों में पट्टी बांधकर चौकी के अंदर हाथ-पैर में कील ठोकने का गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का भी आरोप है. अब पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है. पुलिस कह रही है कि मास्क नही लगाया और पुलिस से बदतमीज़ी क़री थी और इसलिये मुकदमा लिखा गया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने हाथ पैर में कील ठोक लिया. गरीबों के लिए यही कानून है?
इस कांड पर पुलिस का पक्ष पढ़ें-