टेलीविजन में कमाई का मुख्य श्रोत विज्ञापन होता है। विज्ञापन की आय से ही इंडस्ट्री को संजीवनी मिलती है। म्यूजिक के क्षेत्र में नम्बर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमाए हुए सब ग्रुप के चैनल मस्ती ने अपने विज्ञापन दर में 30 से 45 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी है। कंपनी का कहना है कि हमारे पास युवाओं तक पहुंच सबसे अधिक है। सब ग्रुप के मस्ती चैनल का दावा है कि उसने 136 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है और 30 जीआरपी का रिकार्ड कायम कर दिया है।
मस्ती के प्रतिद्वंदी चैनल 9एक्सएम, सोनीमिक्स और एमटीवी उससे काफी पीछे हैं। बार्क की रेटिंग के अनुसार मस्ती 15 वर्ष उम्र+, 22 वर्ष उम्र+ के समूह में शीर्ष पर है. सब ग्रुप के सीईओ मानव ढांडा का कहना है कि उन्हें पहले जैसा सबका सपोर्ट मिलता रहेगा, ये उम्मीद करते हैं।