Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

Microsoft MSN के Noida ऑफिस में बड़े पैमाने पर छंटनी

माइक्रोसॉफ्ट के नोएडा ऑफिस से सूचना आ रही है कि यहां बहुत सारे लोगों को अचानक नौकरी से निकाल दिया गया है।

बताया जाता है आधे से ज्यादा स्टाफ छंटनी के दायरे में आया है। माइक्रोसॉफ्ट ने अब ज्यादातर कामों के लिए AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) का सहारा ले लिया है इसलिए मनुष्यों की छंटनी कर दी गई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

माइक्रोसॉफ्ट MSN के लिए काम करने वाली थर्ड पार्टी कंपनी Burda Media India Ltd ने कल नोएडा फिल्मसिटी स्थित अपने आफिस से क़रीब 70℅ स्टाफ की छटनी कर दी। Burda Media India Ltd के CEO Bjorn Rettig ने सोमवार को वर्चुअल मीटिंग कर कर्मचारियों को सूचना दी कि Microsoft द्वारा की गई बजट की कटौती के कारण स्टाफ की छटनी की जाएगी और कंपनी में हर दूसरे व्यक्ति को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

शुक्रवार के दिन धड़ाधड़ लोगों को मैनेजमेंट की तरफ से कॉल किये गए और उनको कहा गया कि आज आपका आखिरी दिन है। इम्प्लाईज से रेजिग्नेशन मंगवाया गया और कहा गया कि उनको 30 जून तक काम करना है और 19 जुलाई तक कि सैलरी उनको दे दी जाएगी।

Advertisement. Scroll to continue reading.

बता दें कि हाल ही में Microsoft ने अपने आधे से ज़्यादा एम्प्लाइज को रोबोट्स (Artificial Intelligence) से रिप्लेस कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप अमेरिका में कई जर्नलिस्ट्स की नौकरी जा चुकी है। इसका खामियाजा भी Microsoft को हाल ही में भुगतना पड़ा जब रोबोट ने कंफ्यूज होकर रेसिस्म के ऊपर एक खबर में गलत फ़ोटो का इस्तेमाल किया जिससे Microsoft News की क्रेडिबिल्टी पर सवाल उठ खड़े हुए। जो कर्मचारी नौकरी गंवा बैठे हैं उनका कहना है कि कंपनी को कम से कम 2 महीने या 1 महीने की एडवांस सैलरी देकर निकालना चाहिए था, लेकिन केवल 19 दिन की सैलरी देकर उनको टाटा बाई बाई कह दिया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट Noida office में कई टीम थी – इंडिया, UK, US, International edition, overnight… इन सबमें बड़े पैमाने पर छंटाई की गई है। International टीम जो इंडिया बेस्ड है अकेले उसमें से दो तिहाई लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। US टीम के डेढ़ दर्जन सदस्यों में से करीब 12 को हटा दिया गया है। अन्य टीम्स में भी यही आलम रहा।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement