कृष्ण कुमार यादव-
बेहद दुःखद और अविश्वसनीय : हम लोगों की बैचमेट अधिकारी मीनाक्षी यादव (भारतीय डाक सेवा-2001) ने कल देर शाम अपनी इहलीला ख़त्म कर ली।
बताया जा रहा है कि वह लम्बे समय से डिप्रेशन में चल रही थीं और अपने घर में ही उन्होंने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
एकबारगी तो यह सुनकर विश्वास ही नहीं होता!
मीनाक्षी यादव के पति नितिन यादव हरियाणा कैडर IAS अधिकारी हैं और उनकी 16 साल की एक बेटी भी है।
जिंदगी बड़े सौभाग्य से मिलती है, आखिर किसी की जिंदगी में ऐसा भी क्या पल आ जाता है जब वह इस प्रकार का आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर हो जाये?
वाकई बेहद दुःखद, अविश्वसनीय और अफसोसजनक! ईश्वर मीनाक्षी यादव की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति।