जितेंद्र नारायण-
सोशल मीडिया पर सर्वे कर लीजिए…. मोदी जी के झूठ का साथ देने वाले 90% सवर्ण हैं… ओबीसी, एससी, एसटी वही हैं जो भाजपा से किसी न किसी रुप में जुड़े हुए हैं…
इसी के आधार पर अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति तैयार करनी चाहिए… अगर इधर-उधर बउआते रहे तो सुनिश्चित जीत हाथ से निकल सकती है…!!!
शीतल पी सिंह-
सामाजिक तौर पर मुख्य मुस्लिम महिलाओं को आनलाइन नीलाम करने का बुल्ली बाई नामक मंच बनाने के मामले में अब तक सात युवा गिरफ्तार हो चुके हैं, सभी सवर्ण हैं और सभी अच्छी शिक्षा प्राप्त हैं।
हमारे देश का हिंदू सवर्ण समाज बुरी तरह बीमार हो चुका है वह दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध घृणा से सड़ रहा है। चूंकि वह सत्ता का बड़ा हिस्सा स्वयं है इसलिए उसने सत्ता संचालन के खुद के बनाए नियमों को खुद ही तोड़ना फोड़ना जारी कर दिया है और देश को गृहयुद्ध की ओर ठेल दिया है।
इस आग में अंततः सबसे बुरा हाल उसका ही होगा इससे वह फिलहाल अनभिज्ञ है।
Comments on “मोदी जी के झूठ का साथ देने वाले 90% सवर्ण हैं!”
अंधभक्ति गलत है तो अंधविरोध भी कतई सही नहीं है। अंधविरोध में तथ्यों से मुंह नहीं मोड़ना चाहिये।
इसमें सवर्णो को बदनाम कर रहा हे जो ऐसा करने वाले निच ओर कमीन के बच्चे हे
केवल सवर्ण समाज देश की चिंता करता है बाकी सभी सभी अपने स्वार्थ सिध्द करने में लगे हैं,सवर्ण को छोड़कर कितने अन्य समाज के लोग बॉर्डर पर अपनी जान जोखिम में डालकर सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं लगभग नगण्य