न्यूज18 हरियाणा के संपादक पद से मुक्त हुए वरिष्ठ पत्रकार मुकेश राजपूत ने नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने हरियाणा बेस्ड न्यूज चैनल खबरें अभी तक को बतौर एडिटर इन चीफ ज्वाइन किया है.
मुकेश राजपूत दो दशक से ज्यादा समय से मीडिया में हैं. वे न्यूज18 पंजाब हरियाणा हिमाचल चैनल में न्यूज एडिटर के रूप में वर्ष 2014 से चंडीगढ़ में कार्यरत थे. इसके पहले वह पी7 न्यूज चैनल में पंजाब हरियाणा हिमाचल के ब्यूरो चीफ हुआ करते थे. वे इस चैनल में 2009 से 2014 तक रहे.
मुकेश वायस आफ इंडिया और सहारा समय नेशनल के भी चंडीगढ़ में ब्यूरो चीफ रह चुके हैं. उन्होंने दूरदर्शन शिमला में न्यूज रीडर के रूप में कार्य किया. साथ ही बीस से ज्यादा डाक्यूमेंट्रीज को डायरेक्ट किया, स्क्रिप्ट किया और नरेट किया. करियर की शुरुआत मुकेश राजपूत ने आल इंडिया रेडियो से बतौर फ्रीलांसर जुड़कर की. वे एआईआर के अधिकृत न्यूज रीडर और एंकर थे.
संबंधित खबर…
Comments on “मुकेश राजपूत ‘खबरें अभी तक’ चैनल के एडिटर इन चीफ बने”
Yes
Mukesh Ji is the best human being relationship among of us as is honest and beloved to every one, salute to respected personality Mukesh Rajpoot Ji