रवीश कुमार-
इन दिनों आस्था आहत नहीं होती है । जैसे जैसे केस कम होंगे आई टी सेल का व्हाट्स एप फार्वर्ड बढ़ने लगेगा।
आपने नोटिस किया होगा कि मोदी और मोदी सरकार को महान बताने वाला व्हाट्स एप फार्वर्ड आने लगा होगा जिसमें बताया गया होगा कि कैसे सरकार ने राज्यों को चेता दिया था।
उसमें यह नहीं लिखा होगा कि मोदी जी की चेतावनी के बाद योगी जी ने क्या किया। आप उसके चक्कर में पड़ने लगेंगे। लोग मरते रहेंगे। मुर्दे सच बोलते रहेंगे।
समीरात्मज मिश्रा-
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के चचेरे भाई जितेंद्र बालियान की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. एक अन्य भाई की हालत गंभीर है. कई दिनों से जितेंद्र बालियान का ऋषिकेश के एम्स में इलाज चल रहा था.
पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान का चुनाव हाल ही में जीते थे जितेंद्र बालियान. पंचायत चुनाव के बाद परिवार के कई लोग संक्रमण की चपेट में आ गए थे.
पंचायत चुनाव ने यूपी में बहुत क़हर ढाया है. चुनाव की वजह से बड़ी संख्या में कर्मचारी, अधिकारी और शिक्षक तो संक्रमित हुए ही, गांवों में संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार की वजह भी यही चुनाव रहे.