छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक कथित पत्रकार पर आई टी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ हुआ है. कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ थाणे में राजेश मंगतानि नाम के व्यवसायी पर मुस्लिम समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में आई टी एक्ट की धारा 66क लगी है। घटना के संबंध में मनेन्द्रगढ़ के शिकायतकर्ता ने बताया की राजेश मंगतानि ख़ुद को “सहारा समय mp cg का पत्रकार बताता है।
वर्तमान में मनेन्द्रगढ़ शहर में कपड़े की दुकान भी चला रहा है। इसने 25 तारीख़ को वाट्सएप पर एक “कटुआ” नाम से ग्रुप बनाया और कुछ स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों को भी ग्रुप में जोड़ दिया। कुछ लोग इस व्यक्ति को ‘समय’ के पत्रकार के तौर पर जानते हैं पर पत्रकार द्वारा ऐसी छिछोरी हरक़त पर समुदाय के लोगों को शक हुआ और शिकायतकर्ता राजेश मंगतानि के ख़िलाफ़ सामने आए। इस तरह मंगतानि द्वारा ग्रुप में समुदाय विशेष के बारे में टिप्पणी भी की जा रही थी जिसकी लिखित शिक़ायत पर मनेन्द्रगढ़ थाने में लोगों ने मामला दर्ज़ कराया है।
इस प्रकरण से संबंधित दस्तावेज और तस्वीर आदि देखने के लिए नीचे क्लिक करें>