चार सूचनाएं हैं. दो न्यूज एक्सप्रेस चैनल से हैं. राजनीति ब्लैक एंड ह्वाइट शो के एंकर नवीन कुमार ने न्यूज एक्सप्रेस को अलविदा कह दिया है. नवीन के इस्तीफे को लेकर भड़ास पर पहले भी खबर प्रकाशित हो चुकी है लेकिन तब नवीन ने इस्तीफा देने से इनकार किया था. अब मालूम चला है कि नवीन ने इस्तीफा दे दिया है और वे चैनल से कार्यमुक्त भी हो चुके हैं. नवीन कुमार किस चैनल के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, यह पता नहीं चल पाया है. उधर, न्यूज एक्सप्रेस से ही खबर है कि निखिल दुबे ने इस्तीफा देकर नई पारी की शुरुआत न्यूज24 के साथ की है.
एक अन्य सूचना के मुताबिक एंकर अक्षय सिंह गौर ने इंडिया न्यूज़ चैनल ज्वाइन कर लिया है. उन्हें एमपी/छत्तीसगढ़ चैनल में जगह दी गई है. अक्षय समाचार प्लस में हुआ करते थे जहां से मार्च महीने में इस्तीफा दे दिया था. फिर वे जिया न्यूज़ गए. जिया न्यूज़ में वे सीनियर एंकर बने लेकिन यहां से जल्द ही इस्तीफा दे दिया. अक्षय साधना न्यूज के भी हिस्से रहे हैं.
चंडीगढ़ से खबर है कि न्यूज़ चैनल डे एंड नाइट न्यूज़ से राजेश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. राजेश इनपुट का काम देखते थे. राजेश के इस्तीफे के बाद डे एंड नाइट न्यूज़ की इनपुट टीम पर असर पड़ा है.
आपको भी कुछ कहना-बताना है तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.