बीजेपी सरकार में बढ़े पत्रकारों पर हमले
मेरठ से खबर है कि थाना मेडिकल अंतर्गत जाग्रति विहार में दैनिक जागरण समूह के अखबार आई-नेक्स्ट के पत्रकार नवीन सिंह पर देर रात रविराज नामक गुंडे ने आठ दस लोगों के साथ हमला कर दिया.
नवीन सिंह अपने मकान के बाहर खड़े थे. बदमाश रविराज ने गुंडे लेकर नवीन सिंह के मकान पर धावा बोल दिया. आते के साथ ही नवीन सिंह के साथ मारपीट और गाली गलौच करने लगा.
शोरगुल सुनकर मकान के अंदर से नवीन सिंह के भाई अरविन्द भी आ गए. वे बीच बचाव करने लगे. हमलावरों ने अरविन्द के सिर में किसी नुकीली वस्तु से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
नवीन सिंह ने बताया कि उनके मकान के सामने प्रिंस यादव नामक गुंडा रहता है. वो भी रविराज के साथ मारपीट व हमला करने में साथ था.
सूत्रों से पता चला है कि रविराज बसपा में कोर्डिनेटर है और दबंग प्रवृत्ति वाला है. मौके पर मेडिकल पुलिस ने पहुँच कर रविराज को गिरफ्तार कर लिया. प्रिंस यादव मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
नवीन सिंह ने थाने में रविराज व अन्य गुंडों के खिलाफ तहरीर दे दी है. मेडिकल पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है.