मनीष दुबे-
अडानी द्वारा अधिग्रहण करने के बाद NDTV से एक के बाद एक इस्तीफों का सिलसिला जारी है. कल शुक्रवार सौरभ शुक्ला की घोषणा के बाद अब तक चैनल छोड़ने वालों की संख्या एक दर्जन पहुंच चुकी है. Adani Group द्वारा NDTV पर आधिपत्य हासिल करने के बाद निदेशक प्रणय और राधिका रॉय न्यूज चैनल छोड़ने वाले पहले व्यक्ति थे. उनके एक दिन बाद प्राइम-टाइम पत्रकार रवीश कुमार ने संस्थान को अलविदा कह दिया था.
इन तीन लोगों के जाने के बाद 20 सालों से NDTV को सेवा प्रदान कर रहीं एंकर और वरिष्ठ संपादक सारा जैकब ने इस्तीफा दे दिया था. दशकों तक चैनल से जुड़ी रहीं जैकब ‘वी द पीपल’ शो होस्ट करती थीं. सारा के बाद जनवरी महीने में एनडीटीवी की ग्रुप प्रेजिडेंट सुपर्णा सिंह, मुख्य रणनीति अधिकारी अरिजीत चटर्जी और मुख्य प्रौद्योगिकी और उत्पाद अधिकारी कवलजीत सिंह बेदी ने भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.
इसके तुरंत बाद श्रीनिवासन जैन और निधि राजदान ने भी चैनल के साथ अपनी पारी को विराम देने की घोषणा कर दी थी. कुछ महीनो के बाद इस कड़ी में वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट अभिषेक शर्मा का नाम भी जुड़ गया. अभिषेक ‘NDTV इंडिया’ के मुंबई ब्यूरो के अग्रणी सदस्यों में से एक थे. उन्होंने 17 साल से अधिक समय तक चैनल से जुड़े रहने के बाद इस्तीफा सौंपा था.
अभिषेक शर्मा के बाद बीते माह चैनल से जाने-माने रिपोर्टर सोहित मिश्रा द्वारा चैनल छोड़ने की खबर आई थी. इनपुट मिला था कि, उन्होंने एक सितंबर को ही अपना इस्तीफा समूह को सौंप दिया था. सोहित मुंबई में ब्यूरो चीफ के तौर पर कार्यरत थे. वे 2017 से एनडीटीवी के साथ जुड़े हुए थे. इसके बाद कल शुक्रवार 24 नवंबर 2023 को टीवी पत्रकार सौरभ शुक्ला ने NDTV इंडिया को गुडबॉय कर दिया है.
सौरभ यहां लगभग 13 साल से कार्यरत थे और इन दिनों सीनियर स्पेशल करेसपॉन्डेंट/एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. इन इस्तीफों के पीछे जो भी कारण हैं वह भी देर-सबेर खुलकर सामने आ रहे हैं. पत्रकारिता को व्यापारिक हितों और व्यक्ति विशेष तक सीमित रखना या साधना, वहां काम कर रहे खाँटी पत्रकारों को कितने दिनों तक रास आता है, यह आगे देखने वाली बात होगी?