कानपुर निवासी पत्रकार रतीश त्रिवेदी के बारे में सूचना है कि उन्होंने बतौर स्टेड हेड डिजिटल प्लेटफॉर्म श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश ज्वाइन किया है. सोशल मीडिया पर लिखी अपनी पोस्ट में चैनल का लिंक शेयर करते हुए रतीश लिखते हैं, ‘श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का पहला ऐसा न्यूज चैनल है जो पूरी तरह से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर मौजूद है. आज टीवी से ज़्यादा मोबाइल पर लोग खबरें और मनोरंजन के कार्यक्रम देखते हैं. ऐसे में श्रेष्ठ यूपी उनकी हर पसंद और ज़रूरत को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है. एक बार चैनल के लिंक पर क्लिक करें और देखे. अगर सही लगे तो सबस्क्राइब भी करें. यक़ीन मानिए आपको इसका कंटेंट और क्वालिटी पसंद आयेगी. आपके फ़ीडबैक का इंतज़ार रहेगा.
लगभग तीन माह पहले भारत समाचार को अलविदा कहने वाले रतीश इससे पहले ABP न्यूज, न्यूज नेशन इत्यादि चैनलों को अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं. टीवी से निकलकर अब उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म का रूख किया है. बता दें कि रतीश कानपुर के चुनिंदा तेज तर्रार पत्रकारों में गिने जाते हैं.