हिंदुस्तान बरेली के समाचार सम्पादक योगेन्द्र सिंह रावत के पिताजी उमेद सिंह रावत का अजमेर में देहावसान हो गया। वह 75 वर्ष के थे।
उमेद सिंह रावत कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज जयपुर के भगवान महावीर कैंसर रिसर्च सेंटर एण्ड हॉस्पिटल में चल रहा था। मूलरूप से उत्तराखंड, पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले दिवंगत रावत के तीन बेटे हैं। योगेन्द्र सबसे बड़े हैं। मंझले बेटे अजमेर में पत्रकार हैं जबकि कनिष्ठ पुत्र अनूप स्विस बैंक, मुंबई में असिस्टेंट मैनेजर हैं। 2 अप्रैल को उनके बड़े बेटे योगेन्द्र ने उनके पैतृक गाँव डोबल, पाटीसैंण (उत्तराखंड) में पितृ तर्पण किया।