समूह सलाहकार संपादक निशीथ जोशी और चीफ सब एडिटर नीरज सिसौदिया ने हिमाचल दस्तक को अलविदा कह दिया है। निशीथ जोशी जल्द ही एक बड़े ग्रुप के साथ नया प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहे हैं। फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है। वहीं, नीरज सिसौदिया ने अपनी नई पारी जालंधर में दैनिक जागरण के साथ बतौर चीफ सब एडिटर शुरू की है। नीरज सिसौदिया हिन्दुस्तान, अमर उजाला जैसे संस्थानों में काम कर चुके हैं।
निशीथ जोशी हिमाचल दस्तक से पहले माया, राष्ट्रीय सहारा और अमर उजाला जैसे संस्थानों में उच्च पदों पर काम कर चुके हैं। हाल ही में अमर उजाला से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने धर्मशाला के अखबार हिमाचल दस्तक को ज्वाइन किया था। लेकिन महज चार माह में ही प्रबंधन के साथ अनबन के चलते उन्होंने संस्थान छोड़ने का निर्णय लिया। उनके स्थान पर हेमंत शर्मा ने फिर से हिमाचल दस्तक की कमान सं•ााल ली है। बताया जा रहा है कि हेमंत के आने के बाद हिमाचल दस्तक के एसोसिएट एडिटर संजीव शर्मा की कुर्सी भी डगमगाने लगी है।
Comments on “निशीथ जोशी और नीरज सिसौदिया ने हिमाचल दस्तक को अलविदा कहा”
चार महीनो में हिमाचल दस्तक की हालत खस्ता कर दी थी निशीथ जोशी और उनके साथियों ने , उम्मीद है कि हेमन्त शर्मा के फिर आने से दस्तक फिर पटरी पर आएगी , लेकिन हेमन्त शर्मा को दस्तक में काम कर रहे उन लोगों पर भी नजर रखनी होगी जो उनकी जड़ों को काटने में लगे थे, और अब फिर उनके करीबी बनने की कोशिश में है