समर अनार्या-
अरब शेखों का ग़ुस्सा शांत कर के उनको खुश करने के भाजपा से भगाई गई राष्ट्रीय ट्रोल नूपुर शर्मा ने अपनी इस्लाम विरोधी टिप्पणियों के लिए माफ़ी माँगी।
माफ़ीबाज सावरकर की तरह वीर कहलाने के लिए उसे अभी सावरकर की तरह 8 बार और माफ़ी माँगनी होगी।

One comment on “नूपुर शर्मा ने अपनी इस्लाम विरोधी टिप्पणियों के लिए माफ़ी माँगी!”
नूपुर शर्मा की भाषा पर यदि गौर किया जाए तो उन्होंने अपने बयान के लिए माफी कतई नहीं मांगी है। केवल अपने शब्द वापस लेने की बात लिखी है। यदि उन्हें माफी मांगना होता तो स्पष्ट लिखती। उन्होंने अपने शब्द वापस लेने को कहा है इसको माफीनामा नहीं कहा जा सकता।