‘नेशनल दुनिया’ अखबार के कर्मी न्याय के लिए आज भी भटक रहे, मालिक शलैंद्र भदौरिया पूरे तंत्र को मुंह चिढ़ा रहा

Share the news

सेवा में,
उप श्रमायुक्त
श्रम विभाग
गौतमबुद्ध नगर, नोएडा
(उत्तर प्रदेश)

विषय- कर्मचारियों को एसबी मीडिया प्रा. लि. प्रबंधन द्वारा श्रमिकों के प्रति अनियमितताएं एवं वेतन भुगतान न होने के संबंध में ज्ञापन

महोदय,

आपके ध्यानार्थ निवेदन है कि अधोलिखित कर्मचारी डब्ल्यू-23 सेक्टर-11 स्थित एसबी मीडिया प्रा. लि. द्वारा संचालित नेशनल दुनिया सामाचार पत्र में कार्यरत रहे हैं। अप्रैल 2012 से संस्थान द्वारा बकायादा नौकरी पर रखे गए। ये सभी लोग गैर पत्रकार एवं पत्रकार कर्मचारियों का लगातार कार्य करते रहे। हम सभी लोगों के साथ घोर अनियमितताएं की गईं। हम लोग निरंतर दैनिक रूप से हाजिरी रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज कराते रहे। हालांकि शुरू में इलेक्ट्रानिक माध्यम से उपस्थिति दर्ज होती थी, तब बायो मैट्रिक विधि थी। हम लोग नियमित रूप से दैनिक समाचार पत्र नेशनल दुनिया के प्रत्येक विभाग के कार्य को संपादित करते रहे।

लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यालय में ताला लगा दिया गया। हम सभी लोगों को मासिक सैलरी का पिछले 15 महीनों से भुगतान नहीं किया गया। कर्मचारियों का विगत चार वर्षोंं से लगातार प्रोविडेंट फंड काटा जाता रहा लेकिन संबंधित कार्यालय में जमा नहीं कराया गया। इनकम टैक्स काटा गया लेकिन फार्म 16 आदि नहीं दिया गया। तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

कई निकाले गए लोगों के फुल एंड फाइनल का चेक दिया गया जो बैंक में बाउंस हो गया। कुछ लोगों ने इस्तीफा दिया उनका भी बकाया नहीं दिया गया है। इसको लेकर कई बार निदेशक श्री शैलेंद्र भदौरिया तथा श्रीमति सुरभि भदौरिया के साथ बैठकों व अन्य उच्च अधिकारियों से मिलने के बाद भी आश्वासन दिया गया लेकिन कार्यान्वन नहीं किया गया। यही नहीं समय-समय पर कंपनी से निकालने, कंपनी बंद करा देने, मरवा देने आदि प्रकार की धमकियां दी गईं। हमारे पास आज न तो रोजगार है और न ही आमदनी का कोई सोत्र। ऐसे में परिवार को चला पाना बेहद मुश्किल है। आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारी समस्या समझते हुए बकाया वेतन, प्रोविडेंट फंड, टैक्स सर्टिफिकेट, निकाले गए कर्मचारियों का फुल एंड फाइनल दिलाने का कष्ट करें। साथ ही मार्गदर्शन करें।

धन्यवाद सहित

भवदीय (सभी प्रार्थी और प्रताड़ित कर्मचारी)

-श्री चंद्र कुमार (श्री चंद्र)
-प्रभात कुमार मिश्रा
-धीरेंद्र कुमार मिश्रा
-गणपत सिंह चौहान
-रंजीत सिंह
-बसंत जोशी
-दीपांकर जैन
-त्रिलोक रावत
-राकेश शर्मा
-नंदन उप्रेती
-अनूप पांडे
-ज्योति दुबे
-ओंकार सिंह
-अनिल शर्मा
-जगदीश चंद्रा
-अनिल पांडे
-अरूण कुमार
-अमलेंदू भूषण
-प्रकाश सिंह
-सुरेश
-मनोजअग्रवाल
-संगीता काला

प्रतिलिपि :
प्रधानमंत्री कार्यालय
मुख्यमंत्री कार्यालय
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
मानव संसाधन मंत्रालय
एसएसपी (गौतमबुद्ध नगर)
जिला अधिकारी (गौतमबुद्ध नगर)
निकट थाना अध्यक्ष,



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Comments on “‘नेशनल दुनिया’ अखबार के कर्मी न्याय के लिए आज भी भटक रहे, मालिक शलैंद्र भदौरिया पूरे तंत्र को मुंह चिढ़ा रहा

  • Shahnawaz says:

    शामली समेत जहां बजी कार्यालय खोले गए वहां ये ही खेल किया गया। जब तक मेरठ में संपादकीय बागडोर श्रीकांत अस्थाना जी के हाथ रही वो पत्रकारों और कर्मचारियों के लिए लड़ते रहे फिर कोई पुरसाने हाल नही रहा। मुझे भी तीन माह के वेतन के रूप में जो चेक मिला वो बाउंस हुआ। ऐसे लोगो का इलाज ज़रूरी है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *