रोहतक से संचालित होने वाले ओके इंडिया नाम के न्यूज चैनल का प्रबंधन बदल गया है. जोगिंदर सिंह अब बस नाम के चेयरमैन रह गए हैं. चैनल पांच वर्षों के लिए लखनऊ के किन्हीं पत्रकार शशि शर्मा के हवाले कर दिया गया है जो हर महीने जोगिंदर सिंह को एकमुश्त एक लंबी राशि देंगे. बदले में वे चैनल को अपने हिसाब से चलाएंगे. स्टाफ की सैलरी और अन्य खर्च भी शशि शर्मा के हवाले है.
इस बदलाव के तुरंत बाद चैनल में वरिष्ठ पद पर कार्यरत पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया. चैनल के संपादक और वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार शर्मा ने इस बदलाव के बाद फौरन अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद चैनल के सीनियर एंकर हकीकत कादियान और एडमिनिस्ट्रेटिव हेड कुलदीप भारद्वाज भी कार्यमुक्त हो गए. पांच-छह प्रोड्यूसरों को भी हटाए जाने की खबर है. कई स्टेट्स में रखे गए पत्रकारों को भी हटा दिया गया है. अब सारी नियुक्तियां नया मैनेजमेंट अपने हिसाब से करेगा. इस बदलाव से चैनल में कार्यरत लोगों के बीच हड़कंप का माहौल है.