सरकार चाहे जिसकी हो, पैर छूने वाला नुस्खा हमेशा काम करता है. अब इन्हीं को देख लीजिए. योगी सरकार की मंत्री जी स्वाति सिंह कानपुर पहुंचीं. वे कानपुर स्थित राजकीय बालगृह का निरीक्षण करने के लिए निकलीं. कार से ज्यों उतरीं त्यों ही राजकीय बालगृह के अधीक्षक बालकृष्ण अवस्थी ने लपक कर मंत्रीजी का पैर छू लिया.
अचानक यूं पैर छुए जाने से मंत्री जी भी थोड़ी अचकचाईं लेकिन फिर आगे बढ़ चलीं. मंत्री जी के लाव लश्कर के ईए पीए सिपाही सुरक्षा गार्ड पत्रकारों को मोबाइल बंद रखने के लिए इशारा करते रहे. मंत्री जी के अंदर घुसते ही राजकीय बालगृह का मेन गेट बंद कर दिया गया.
उम्मीद है पैर छूने वाले नुस्खे ने काम कर दिया होगा. उम्मीद है कि अधीक्षक महोदय की कुर्सी सलामत रह जाएगी. जै लोकतंत्र. जै जै पांव लागी….
देखें वीडियो…