बद्री प्रसाद सिंह-
भाजपा और कांग्रेस…
उ.प्र.विधानसभा चुनाव का कल सातवां और अंतिम चरण है।आज के हिंदुस्तान समाचारपत्र के मुख्य पृष्ठ पर भाजपा तथा अंतिम पृष्ठ पर कांग्रेस का पूरे पृष्ठ का विज्ञापन प्रकाशित हुआ है जिसमें उनके घोषणापत्र की प्रमुख धोषणाओं के साथ उनके नेताओं की फोटो भी छपी है।
भाजपा विज्ञापन में जहां मोदी, योगी के साथ राष्ट्रीय तथा प्रदेश के अध्यक्ष, दोनों उप मुख्यमंत्री, अनुप्रिया पटेल तथा एक अन्य हैं, वहीँ कांग्रेस के विज्ञापन में प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा अन्य कोई नहीं है।
यह है असली परिवार वादी पार्टी जो पोस्टर या विज्ञापन में भी परिवार के इतर अन्य किसी को मौका नहीं देते और बात करते हैं पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के कल्याण की। संभव है अगले विधानसभा चुनाव में वाड्रा के बच्चों को विज्ञापन में स्थान मिल जाए।


One comment on “असली परिवारवादी पार्टी : कांग्रेस के विज्ञापन में सिर्फ़ प्रियंका सोनिया राहुल की तस्वीर!”
यशवंत, आप खरी-खोटी सुनाने के मामले में कोई पक्षपात नहीं करते यह सबसे अच्छी बात है