फिल्म, टीवी और भोजपुरी जगत की ताजा-तरीन खबरों और गॉसिप्स को लेकर नई वेबसाइट www.filmynism.com की शुरुआत की गई है. फिल्मिनिज्म की मॉडरेटर और एडिटर पारूल प्रसून हैं. पारूल के अनुसार फिल्मनिज्म लांच होने के चंद दिन बाद ही लोगों के बीच पॉपुलर हो गई है. लगभग एक महीने पहले शुरू की गयी इस वेबसाइट के अच्छे-खासे व्यूअर्स हो गए हैं.
इस वेबसाइट पर बॉलीवुड और टीवी की खबरों के अलावा भोजपुरी फिल्मों की भी खबरें भी पब्लिश होती हैं. इसे आगे एक प्रोडक्शन हाउस के रूप में भी डेवलप करने का प्लान है. अभी हम अपनी वेबसाइट के लिए फ्रीलांस जर्नलिस्ट की सेवा ले रहे हैं, पर बहुत जल्द स्टाफ नियुक्त किये जायेंगे.