Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

दिल्ली के युवा पत्रकार सुमित ने बचाई नार्थ ईस्ट की लड़की की आबरू

(उबेर के नशे में धुत और आक्रामक ड्राइवरों ने पत्रकार सुमित चौहान से हाथापाई तक कर दी)

सुमित चौहान पश्चिमी दिल्ली में एक बड़े चैनल के लिए बतौर स्टिंगर कार्यरत हैं. वह इससे पहले न्यूज़ एक्सप्रेस में स्टाफर हुआ करते थे. सोमवार की रात जब वह विकासपुरी इलाके में अपने कैमरामैन के साथ गुजर रहे थे तो देखा कि नशे में धुत टैक्सी ड्राइवर नार्थ ईस्ट की एक लड़की को जबरन खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर रहे थे. लड़की शोर मचा रही थी और उनसे बचने की कोशिश कर रही थी.

(उबेर के नशे में धुत और आक्रामक ड्राइवरों ने पत्रकार सुमित चौहान से हाथापाई तक कर दी)

सुमित चौहान पश्चिमी दिल्ली में एक बड़े चैनल के लिए बतौर स्टिंगर कार्यरत हैं. वह इससे पहले न्यूज़ एक्सप्रेस में स्टाफर हुआ करते थे. सोमवार की रात जब वह विकासपुरी इलाके में अपने कैमरामैन के साथ गुजर रहे थे तो देखा कि नशे में धुत टैक्सी ड्राइवर नार्थ ईस्ट की एक लड़की को जबरन खींचकर अपनी गाड़ी में बिठाने की कोशिश कर रहे थे. लड़की शोर मचा रही थी और उनसे बचने की कोशिश कर रही थी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

तब सुमित ने आगे आकर लड़की की आबरू बचायी. जिस वक़्त कई टैक्सी ड्राइवर्स नशे में धुत एक सुनसान और अँधेरे वाली जगह में लड़की के साथ गन्दा व्यहवार कर रहे थे और उसे गाली देकर अपनी कार में बिठाने की कोशिश कर रहे थे, उसी वक़्त सुमित वहां से अपने कैमरामैन के साथ गुज़र रहे थे. उन्होंने न सिर्फ उस लड़की को बचाया बल्कि कुछ हाथापाई के बाद शराबी ड्राइवर्स को पुलिस द्वारा पकड़वा दिया. बाद में इन नशेड़ियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया. नवभारत टाइम्स ने मंगलवार 20 सितंबर को यह पूरी खबर प्रकाशित की लेकिन हिम्मती युवा पत्रकार का नाम तक न लिखा.

अगर पत्रकार की जगह कोई दूसरा आम इंसान या कोई लड़की होती तो मीडिया उसे सर पर बिठाती. उसका लाइव होता. उसे हीरो बनाया जाता. पुलिस उसे अवार्ड देती. उसकी फोटो छपती. लेकिन यहाँ सुमित को लगभग इगनोर कर दिया गया. यहां तक कि उनके मीडिया हाउस ने भी तारीफ करने की बजाय जब सुमित ने पूरे वाकये के बारे में पोस्ट फेसबुक पर डाल दी तो उनके चैनल वाले उन्हें डाँटने लगे और फेसबुक से पोस्ट हटाने को कहा. सुमित ने जो साहस का काम किया है, उसके लिए भड़ास4मीडिया उन्हें सैल्यूट करता है और मुख्य धारा की मीडिया की इसलिए निंदा करता है कि उन्होंने एक साहसी और सरोकारी पत्रकार के काम को अनदेखा किया. सुमित चौहान को उनके साहसिक काम के लिए आप भी बधाई उनकी मेल आईडी [email protected] पर मेल करके दे सकते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

(पत्रकार सुमित चौहान ने पुलिस बुलाकर पूरे मामले से अवगत कराया और छेड़छाड़ करने वाले ड्राइवरों को अरेस्ट करा दिया.)

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. batra saab

    September 22, 2016 at 5:44 pm

    Sumit g apne jo kiya acha kiyaa kuonki yeh aam baat nhi hai aaye din ladkion ke sath ched chaad hoti hai is acha hai apne action liyaa dhaynwaad sumit bhai…

  2. Vinay kumar

    September 22, 2016 at 6:26 pm

    Great ..Nice Job Sumit..I personally knowing him, he is one the daring Journo.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement