प्रेस क्लब आफ इंडिया के चुनावों की घोषणा कर दी गई है. ये चुनाव बस रस्मअदायगी भर हैं क्योंकि नतीजे सबको पहले से पता होते हैं. सत्ताधारी पैनल अपने द्वारा कुछ सालों में बिना किसी मानदंड के भर्ती किए गए सैकड़ों नए मेंबरों के द्वारा चुनाव एकतरफा कर लेता है.
रही सही कसर मुख्य चुनाव अधिकारी और उनकी टीम पूरी कर देती है. वर्षों से एमएमसी शर्मा ही मुख्य चुनाव अधिकारी बनाए जाते हैं. कायदे से हर साल नए मुख्य चुनाव अधिकारी की तैनाती होनी चाहिए. पर पता नहीं क्या चक्कर है (सबको पता है जी!) कि सत्ताधारी लोगों को एमएमसी शर्मा ही सबसे प्यारे लगते हैं.
देखें चुनाव के ऐलान संबंधी सर्कुलर-



