प्रेस क्लब आफ इंडिया की वेबसाइट पाकिस्तानियों ने की हैक, साइबर सेल में मुकदमा दर्ज

Share the news

पाकिस्तान से गरमा-गरमी के इस दौर में पाकिस्तानी हैकरों ने भारतीय मीडिया पर निशाना साधते हुए प्रेस क्लब आफ इंडिया की वेबसाइट को हैक कर लिया है. पाकिस्तानी हैकर्स ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की वेबसाइट को हैक करने के बाद इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नकारात्मक और अश्लील कमेंट किया है. साथ ही हैकर्स ने साइट पर पाकिस्तान का झंडा लगा दिया है. यहां ‘फ्री कश्मीर’ के लिए संदेश भी लिखे हैं. हैकरों ने लिखा है कि उनका अगला निशाना भारत सरकार की वेबसाइट है.

पाकिस्तानी हैकरों ने यह धमकी दी है कि उसके निशाने पर भारत सरकार की वेबसाइट भी है, जल्द ही इस पर कब्जा किया जाएगा.  प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की साइट पर चेतावनी भरे लहजे में लिखा गया है कि भारत के क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट, सर्वर खतरे में हैं. गौर हो कि चंद दिन पहले प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने अपनी जारी विज्ञप्ति में अनुरोध किया था कि पीसीआई की वेबसाइट पर की गई किसी भी घोषणा का संज्ञान न लें क्योंकि हो सकता है कि यह घोषणा हैकर्स या शरारती तत्वों द्वारा दिगभ्रमित करने के लिए डाली गई हो.

प्रेस क्लब आफ इंडिया के कोषाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब की तरफ से दिल्ली क्राइम ब्रांच साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. प्रेस क्लब की वेबसाइट हैकरों के कब्जे से छुड़ाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन और आईटी से जुड़े लोग लगे हुए हैं. उम्मीद है शीघ्र ही सब कुछ नार्मल हो जाएगा. फिलहाल साइट के होमपेज को हैकरों से छुड़ाकर उस पर प्रेस क्लब आफ इंडिया की तरफ से ‘अंडर मेंटनेंस’ लिख दिया गया है. पाकिस्तानी संदेश और झंडे आदि हटा दिया गया है. प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की साइट का नाम-पता www.pressclubofindia.org है.

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *