प्रभात खबर, रांची में समाचार संपादक सत्य प्रकाश चौधरी और उनके कुछ अन्य सहकर्मियों ने मजीठिया को लेकर अवमानना की याचिका अपने प्रबंधन के खिलाफ फरवरी के पहले हफ्ते में दायर की थी. अब इस पर सुनवाई होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक सुनवाई 27 मार्च को होगी. इस बीच प्रभात खबर प्रबंधन अपने चिंटुओं के जरिये यह अफवाह फैला रहा है कि कर्मचारी जितना मर्जी हो लड़ लें, मजीठिया का फायदा उन्हें मिलने वाला नहीं है, बड़े-बड़े वकील आखिर बैठे किसलिए हैं.
यहां तक कहा जा रहा है कि मुकदमा निबटते ही केस करनेवालों को निकाल बाहर किया जायेगा. हरिवंश राज्यसभा चैनल पर एक तरफ कह रहे हैं कि कोर्ट का जो आदेश होगा मानेंगे, तो दूसरी तरफ अपने करीबियों के बीच फरमा रहे हैं कि हमें अखबार में ताला मार कर चाबी जजों को दे देना चाहिए, वहीं इसे चलायें. हरिवंश वेतन व सुविधाएं मिला कर हर साल कंपनी से एक करोड़ लेते हैं, पर कर्मचारियों के लिए धेला निकालने को तैयार नहीं हैं.
Comments on “मजीठिया वेज बोर्ड न देने पर प्रभात खबर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 27 मार्च को”
harivansh j aise mat kijiy