प्रसन्न प्रांजल ने द क्विंट ज्वाइन किया है. अभी वह अमर उजाला नोएडा में फर्स्ट पेज और नेशनल पेज देख रहे थे. 2009-2010 में आईआईएमसी से जर्नलिज्म करने के बाद उन्होंने नईदुनिया समाचारपत्र से करियर की शुरुआत की.
फिर 2011 में उन्होंने हिन्दुस्तान ज्वाइन किया. यहां हिन्दुस्तान जॉब्स, हिन्दुस्तान युवा पेपर की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहें. साथ ही livehindustan.com, सेंट्रल डेस्क, फीचर समेत विभिन्न डेस्क पर काम किया. प्रसन्न पिछले 8-9 सालों में 3 हजार से ज्यादा RTI लगा कर सरकारी विभागों से अहम जानकारियां निकालते रहे हैं.