दैनिक जागरण जालंधर से एक मीडियाकर्मी छंटनी का शिकार हुआ है. उप संपादक पूतानी को कार्यमुक्त कर दिया गया है. पूतानी डेढ़ साल से दैनिक जागरण जालंधर में कार्यरत थे.
दैनिक जागरण जालंधर में छंटनी का दौर चल रहा है. कइ लोगों के इस्तीफे लिए गए हैं. कई हाई सैलेरी वाले भी निकाले गए हैं. लेकिन उप संपादक पूतानी की तनख्वाह मात्र 19000 रुपये थी. इसके बावजूद उपसम्पादक से स्थानीय संपादक पंजाब व समाचार संपादक जालंधर ने इस्तीफा ले लिया.
परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी भी इस उप सम्पादक पर है. अब उन्हें जालंधर से वापस यूपी अपने घर की ओर प्रस्थान करना पड़ेगा.
आरोप है कि कई नाकारा कर्मचारी बड़े अधिकारियों की चमचागिरी करने के कारण बचे हुए हैं. जो सिर्फ अपना काम करता है और चुपचाप घर जाता है उसको परमानेंटली घर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
उधर, यूपी के संभल से खबर है कि दैनिक जागरण से इस्तीफा देकर अंकित गोस्वामी ने ईटीवी भारत में नई पारी की शुरुआत की है.
उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल में दैनिक जागरण में क्राइम रिपोर्टर के पद पर तैनात रिपोर्टर अंकित गोस्वामी ने ईटीवी भारत ज्वाइन कर लिया है. लॉकडाउन में अखबारों में छंटनी होने से पहले कुछ परिस्थितियों के चलते अंकित गोस्वामी ने जागरण से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले अंकित गोस्वामी अमर उजाला में रिपोर्टर, दैनिक भास्कर के जिला प्रभारी पद पर सेवाएं दे चुके हैं.