अमिताभ श्रीवास्तव-
राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सांसद हैं । दस लाख रुपये प्रति दिन के किराये के आलीशान सुइट और तमाम शानो-शौकत और रईसी के दिखावे के साथ उन्होंने फिल्म अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा के साथ शादी की है जिसकी चर्चा सोशल मीडिया, चैनलों और अखबारों में हो रही है , उनकी रंगारंग तस्वीरों की भरमार है सब जगह।

यह कितना शर्मनाक है कि आम आदमी के नाम पर बनी पार्टी का सांसद बेहद राजसी ठाठ-बाट के साथ अपने जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना को अंजाम देता है। जो पार्टी झुग्गियों में रहने वाले गरीबों और मिडिल क्लास की रहनुमाई का दावा करती है, जिसके मुखिया अरविंद केजरीवाल हवाई चप्पल और मफलर वाली पर्सनल ब्रांडिंग के बूते पर खुद को सामान्य मध्यवर्गीय व्यक्ति प्रचारित करते हैं और उस प्रचार की मदद से वोट की राजनीति करते हैं , चुनाव जीतते हैं , उसका सांसद ऐसी तड़क-भड़क का दिखावा करे यह बहुत शर्मनाक है।
यह एक भद्दा मज़ाक है आम आदमी पार्टी के समर्थकों और मतदाताओं के साथ। राघव चड्ढा सार्वजनिक जीवन में हैं, सुदर्शन व्यक्तित्व है, अंग्रेजी-हिंदी में अच्छा बोलते हैं, सुलझे हुए, शालीन प्रवक्ता की छवि है। सादगी से शादी करके राघव चड्ढा युवाओं के लिए एक मिसाल कायम कर सकते थे लेकिन उन्होंने आलोचना लायक काम किया है।
One comment on “यह एक भद्दा मज़ाक है आम आदमी पार्टी के समर्थकों और मतदाताओं के साथ!”
अमिताभ श्रीवास्तव जी की बात सच है लेकिन सचाई और मजबूत होती लेख में जब बाकि सब का भी ऐसा कर रहे है यह भी शामिल कर दिया होता क्योकि तब यह साबित होता की आप निष्पक्ष आम आदमी की पत्रकारिता प्रतिनिधित्व कर रहे है |