Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

रायपुर में दो टीवी पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायपुर. राजधानी पुलिस ने एक बिल्डर सहित दो पत्रकारों के खिलाफ मुजगहन थाना में एफआईआर दर्ज करते हुए बिल्डर जितेंद्र गोयल को गिरफ़्तार कर लिया है.

इन पत्रकारों में से एक जय प्रकाश त्रिपाठी हैं जो टाइम्स नाउ नवभारत के छत्तीसगढ़ ब्यूरोचीफ हैं। दूसरे पत्रकार का नाम श्रीप्रकाश तिवारी है जो इंडिया अहेड न्यूज चैनल के ब्यूरोचीफ है।

इन दोनों पर बिल्डर का साथ देते हुए एक महिला सरपंच को धमकाने और गाली गलौच करने का आरोप है। ग्राम पंचायत बोरियाकला की महिला सरपंच के मुताबिक विगत 23 जून को जय प्रकाश त्रिपाठी (टाइम्स नाउ नवभारत का छत्तीसगढ़ का ब्यूरोचीफ) तथा उसका साथी श्रीप्रकाश तिवारी (इंडिया अहेड न्यूज चैनल का ब्यूरोचीफ), ने बिल्डर जितेन्द्र गोयल के साथ मिलकर शासकीय कार्य में तोड़फोड़ करने, मना करने पर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दी जिससे डरकर मैं यह लिखित आवेदन पत्र पेश कर रही हूं।

Advertisement. Scroll to continue reading.

शिकायत के मुताबक उपरोक्त तीनों ने ग्राम पंचायत बोरियाकला के द्वारा पुलिया एवं पहुंच मार्ग निर्माण को गुंडागर्दी से तोड़ने तथा शासकीय भूमि पर बार बार गुण्डा गर्दी के द्वारा अवैध निर्माण करने का प्रयास किया जिसका महिला सरपंच ने विरोध किया. सरपंच ने शिकायत में आगे कहा कि ग्राम बोरियाकला पटवारी हल्का नं0 81 में धनेली मार्ग पर खसरा क्रमांक 1599 है जो कि राजस्व अभिलेखों के अनुसार शासकीय मद में दर्ज है, जो कि आरमसिटी ग्रीन्स के पहुंच मार्ग व मोनिका बिल्डर्स की भूमि के बीच में स्थित है, जिसे नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के द्वारा आरमसिटी से रिद्धी-सीद्धी लोटस पार्क के लिए 60 फीट की रोड प्रस्तावित की गयी थी।

मोनिका बिल्डर्स जिसके मालिक जितेंद्र गोयल और उनकी धर्मपत्नी है, के द्वारा बाह्य विकास शुल्क ग्राम पंचायत बोरियाकला में जमा कराया गया था तथा लोटस पार्क रहवासियों के द्वारा बार-बार पत्र के माध्यम से बाह्य विकास करने के लिए कहा जा रहा था जिसके कारण पंचायत के द्वारा पुलिया निर्माण कर मार्ग बनाया जा रहा था. इस हेतु ग्राम पंचायत बोरियाकला द्वारा ग्राम सभा में प्रस्तावित पहुंच मार्ग के बीच में अवरोधक अवैध निर्माण ग्राम पंचायत अधिनियम के अंतर्गत तोड़ने का प्रस्ताव विधिवत ग्राम सभा में पारित कर दिया गया था तथा प्रस्तावित पुलिया व पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु प्रस्ताव भी ग्राम पंचायत बोरियाकला द्वारा विधिवत पारित कर दिया गया है. उपरोक्त संवैधानिक जिम्मेदारी को निर्वहन करने हेतु जब हमारे कान्टेक्टर लेबर काम कर रहे थे तभी दो पत्रकार जिनका नाम जयप्रकाश त्रिपाठी व श्रीप्रकाश तिवारी तथा जितेन्द्र गोयल पिता रतन लाल गोयल निवासी सिल्वर स्क्रीन गायत्री नगर रायपुर तीनों ने 15-20 गुण्डो के साथ अचानक स्थल पर पहुंचकर लेबर और कान्टेक्टर को अभद्र भाषा में गाली देने लगे तथा साथ में लाये गुण्डो के माध्यम से मौके में किये गये निर्माण कार्य को जबरदस्ती रोककर शटरिंग को तोड़ दिया और लेवर को धमकी देने लगे कि यदि काम किया तो तुम्हे जान से मार दूंगा।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यह गुंडा गर्दी का कृत्य अनिता गोयल के निर्देश में उपरोक्त लिखित व्यक्तियों द्वारा उनके द्वारा लाये गये गुंडो के द्वारा किया गया है। इस संदर्भ में यह ज्ञात हो कि पूरे घटनाक्रम का आरमसिटी कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा फुटेज आ गया है, जिसे हम आपको इस शिकायत के साथ दे रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि अनिता गोयल पति जितेन्द्र गोयल, जितेन्द्र गोयल पिता रतनलाल गोयल, जयप्रकाश त्रिपाठी तथा श्रीप्रकाश तिवारी के माध्यम से उनकी जो भूमि खसरा नंबर 1599 से लगी है का रकबा मनमानी तरीके से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करके उसे बढ़ाने के इच्छुक लगते हैं और अपने इस आशय को पूरा करने के लिए अवैधानिक व अपराधिक तरीके से अंजाम देना चाहते हैं। 

इस संदर्भ में विदित हो कि पूर्व में भी ग्राम पंचायत बोरियाकला द्वारा इस तरह के शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत नायब तहसीलदार रायपुर, अनुविभागीय अधिकारी रायपुर तथा जिला दण्डाधिकारी रायपुर को हमारे द्वारा दी गयी थी। इस शिकायत के साथ भी संलग्न कर रहे हैं तथा शासकीय भूमि पर गुंडा गर्दी के माध्यम से जो अवैध निर्माण किया जा रहा है, उसके फोटोग्राफ तथा पटवारी प्रतिवेदन व नायब तहसीलदार महोदय द्वारा त्वरित रोक व कारण बताओ नोटिस की छायाप्रति भी संलग्न है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

ग्राम पंचायत बोरियाकला के जनहित के शासकीय कार्य पर गुंडागर्दी के द्वारा विघ्न डालने व हमारे द्वारा नियुक्त किये गये श्रमिकों व ठेकेदारों को जान से मारने की धमकी देने तथा जबरदस्ती पूरे निर्माण कार्य को गुंडा गर्दी के माध्यम से ध्वस्त करने जैसे अपराधिक कृत्य हेतु आपसे निवेदन है कि इस विषय में इस पूरे मामले की मास्टर माइंड अनिता गोयल पति जितेन्द्र गोयल, जितेन्द्र गोयल पिता रतन लाल गोयल, जयप्रकाश त्रिपाठी व श्रीप्रकाश तिवारी के खिलाफ अपराधिक मामला बनाकर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें।

पत्रकारों का पक्ष पढ़िए-

Advertisement. Scroll to continue reading.

छत्तीसगढ़ के पत्रकार श्रीप्रकाश तिवारी और जयप्रकाश त्रिपाठी के ख़िलाफ़ साजिशन एफआईआर दर्ज कराकर छवि धूमिल की जा रही है?

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement