
बड़ी खबर आजतक समूह से आ रही है। इस समूह के अंग्रेज़ी चैनल इंडिया टुडे में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को प्रबंधन ने ऑफ़ एयर कर दिया है। उनकी सेलरी भी काटे जाने की खबर है।
पता चला है कि ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर उनकी कुछ ऐसी पोस्ट्स को लेकर की गई है जिसके चलते सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोगों की भृकुटि टेढ़ी हो गई।
इंडिया टुडे प्रबंधन ने राजदीप के ट्वीट्स को ग्रुप की सोशल मीडिया पॉलिसी के इतर माना। राजदीप पर ग़लत सूचनाएँ फैलाने का आरोप लगा है।
इंडिया टुडे प्रबंधन ने राजदीप के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें हफ़्ते भर के लिए ऑफ़ एयर कर दिया है। उनकी महीने भर की सेलरी भी काटे जाने की सूचना है।
आजतक प्रबंधन की इस कठोर कार्रवाई से समूह के मीडियाकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रबंधन ने इस ऐक्शन के बहाने सबको सख़्त संदेश दे दिया है कि ग्रुप की नीतियों के ख़िलाफ़ चलना किसी भी रूप में मान्य नहीं होगा।
बताया जा रहा है कि राजदीप का एक ट्वीट राष्ट्रपति से जुड़ा था और दूसरा 26 जनवरी को मारे गए किसान से सम्बंधित था। इन दोनों ट्वीट्स को भ्रामक बताया जा रहा है।
आगे की कहानी पढ़ें-देखें :
One comment on “राजदीप सरदेसाई को इंडिया टुडे ग्रुप ने किया पनिश, हुए ऑफ़एयर”
What about Aaj Tak’s anchor Navjot Kaur?? She was leading a campaign through social media in favor of Khalistan.