न्यूज24 के डिप्टी एडिटर और घुमक्कड़ पत्रकार राजीव रंजन सिंह मीडिया की अंदरुनी हालत के बारे में क्या सोचते-कहते हैं, यह इस वीडियो से देख समझ सकते हैं.
राजीव रंजन आजमगढ़ के रहने वाले हैं और अपने शहर में आयोजित एक महोत्सव में मीडिया संगोष्ठी वाले दिन पधारे थे. राजीव ने बातचीत की शुरुआत मंच पर आसीन वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह जी को अपना गुरु बताकर की.
राजीव ने मंच से कहा कि एनके सिंह ने ही उन्हें परखा, तराशा, आगे बढ़ाया… उसी के चलते आज वह इस मुकाम पर हैं.
हिंदी न्यूज चैनल अपनी उम्र की 19 साल की दहलीज पर पहुंच कर लड़खड़ाने लगे हैं न्यूज24 के डिप्टी एडिटर और घुमक्कड़ पत्रकार राजीव रंजन सिंह मीडिया की अंदरुनी हालत के बारे में क्या सोचते-कहते हैं, यह इस वीडियो से देख समझ सकते हैं. राजीव रंजन आजमगढ़ के रहने वाले हैं और अपने शहर में आयोजित एक महोत्सव में मीडिया संगोष्ठी वाले दिन पधारे थे. राजीव ने कहा कि हिंदी न्यूज चैनल अपनी उम्र की 19 साल की दहलीज पर पहुंच कर लड़खड़ाने लगे हैं,राजीव ने बातचीत की शुरुआत मंच पर आसीन वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह जी को अपना गुरु बताकर की. उन्होंने कहा कि एनके सिंह ने ही उन्हें परखा, तराशा, आगे बढ़ाया… उसी के चलते आज वह इस मुकाम पर हैं.
Posted by Bhadas4media on Thursday, December 19, 2019
One comment on “न्यूज24 पत्रकार राजीव रंजन सिंह बोले- हिंदी न्यूज चैनल उम्र की 19 साल की दहलीज पर पहुंच कर लड़खड़ा रहे, देखें वीडियो”
राजीव भाई के आवाज़ में दम बा हो। और बातन में भी। सामर्थ्य में त पुछला के ज़रूरते नईखे। मिसाल बाड़न।