राजकुमार सिंह दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नियुक्त हो गए हैं। द ट्रिब्यून ट्रस्ट ने अब तक डिप्टी एडीटर के पद पर रहते हुए दैनिक ट्रिब्यून के कार्यकारी संपादक का पदभार संभाल रहे राजकुमार सिंह को संपादक बनाने की घोषणा की।
आज उन्हें विधिवत संपादक नियुक्त किये जाने की सूचना सार्वजनिक हुई और वृहस्पतिवार की शाम से बधाई के साथ साथ मिठाई का दौर जारी है। श्री सिंह ने छह मार्च 2017 को तत्कालीन संपादक संतोष तिवारी के आकस्मिक निधन के बाद कार्यकारी संपादक का पदभार संभाला था। श्री राजकुमार सिंह ने धर्मयुग से पत्रकारिता की शुरुआत की थी और राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो से दैनिक ट्रिब्यून आए थे। वे लंबे समय तक दैनिक ट्रिब्यून के दिल्ली एनसीआर ब्यूरो चीफ भी रहे।