लोकस्वामी समूह के ग्रुप एडिटर रजनीकांत वर्मा नहीं रहे. हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया. वे पचपन साल के थे. वे पिछले कुछ समय से बीमार भी चल रहे थे जिसके कारण उनका इलाज चल रहा था. उत्तराखंड के हल्द्वानी (नैनीताल) के रहने वाले रजनीकांत ने करियर का काफी लंबा अरसा इंदौर में व्यतीत किया.
वे लोकस्वामी से पहले शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कार्यरत थे. वे ‘माया’ पत्रिका में भी रह चुके हैं. रजनीकांत वर्मा काफी समय से दिल्ली में रहकर ‘लोकस्वामी’ हिंदी पाक्षिक पत्रिका का संपादन करते थे. वे लंबे समय तक इंदौर में रह चुके हैं. वे पिछले 26 साल से लगातार लोकस्वामी समूह से जुड़े हुए थे. लोकस्वामी समूह के समूह संपादक रजनीकांत वर्मा के अचानक चले जाने से उनके जानने वाले स्तब्ध हैं.