जौनपुर। स्वामी श्रद्धानन्द आश्रम ट्रस्ट पटना (बिहार) के संस्थापक श्रद्धा बाबा ने जौनपुर से प्रकाशित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ‘तेजस टुडे’ के सम्पादक रामजी जायसवाल को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है। साथ ही बाबा जी ने आशा व्यक्त किया है कि इस मनोनयन से ट्रस्ट को मजबूती मिलेगी। उनका कहना है कि ट्रस्ट का एकमात्र प्रमुख उद्देश्य ‘गीता’ को राष्ट्रीय शास्त्र का स्थान दिलाना है। इस आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी जेडी सिंह ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।