उज्ज्वल कुमार-
Ravi Prakash सर इनदिनों गम्भीर रूप से बीमार हो गए हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें लंग्स कैंसर हो गया है। बीमारी का पता ही देर से चला। इन दिनों टाटा कैंसर हॉस्पिटल मुम्बई में इलाजरत हैं। पहली रिपोर्ट में स्टेज फोर के कैंसर होने की बात सामने आई है। अंतिम रिपोर्ट दो दिन में आएगी।
अभी उन्हें सबसे अधिक ईश्वरीय प्रार्थना की जरूरत है। क्योंकि जब डॉक्टर भी उम्मीदें छोड़ने लगते हैं तब उन्हीं को याद करते हैं। अपने मित्रों से आग्रह है कि वे अपने-अपने तरीके से उनके लिए प्रार्थना करें। शायद आपकी यह प्रार्थना कबूल हो जाये।
प्रवीण तिवारी-
यहाँ रवि भैया हैं. Ravi Prakash .सीनियर जर्नलिस्ट. किसी पहचान की जरूरत नहीं है. बिहार-झारखंड और बंगाल के लोग भली- भांति परिचित हैं. इनकी लिखीं-बोली खबरें विभिन्न माध्यमों से चर्चा में रहती हैं.
इन दिनों उनकी तबियत ठीक नहीं हैं. वे जल्द स्वस्थ हों. हमारी यही कामना है. हमारी यही प्रार्थना है.
Comments on “कई अख़बारों में संपादक रहे रविप्रकाश लंग कैन्सर से जूझ रहे!”
Hi
I m ravi sanmarg newspaper paper Ranchi Jharkhand harmu road Rancho
Hey Ravi. Read your story on BBC and I loved the concept of having exp. of life and learning in between life and death. can we connect some time.