सहारनपुर के निवासी वरिष्ठ पत्रकार रियाज हाशमी ने नई पारी की शुरुआत अमर उजाला अखबार के मेरठ एडिशन के साथ की है. वे इससे पहले मेरठ और सहारनपुर में दैनिक जागरण के साथ लंबी पारी खेल चुके हैं. वे इंडिया टुडे समेत कई बड़ी पत्र पत्रिकाओं के लिए भी वेस्ट यूपी प्रभारी के रूप में काम किया करते थे.
उधर, लगभग चार साल पहले दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आगरा से जुड़े गौरव लहरी ने इस संस्थान को अलविदा कह दिया है। उन्होंने नई पारी दैनिक भास्कर के साथ बतौर सीनियर सब एडिटर शुरू की है। गौरव जागरण से पहले अमर उजाला में आठ साल काम कर चुके हैं। पिछले 14 साल से लगातार पत्रकारिता में वह सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पेज पर यह जानकारी शेयर की है।