
पिछले दिनों Abp News से इस्तीफा देने वाली स्टार anchor रुबिका लियाकत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि वह अब कहां जा रही हैं. सब अपने अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर रुबिका के समर्थक और विरोधी अपने अपने तरीके से पोस्ट डालकर अफवाहों को पंख लगा रहे हैं. इस संबंध में भड़ास को सूचना मिली है कि रुबिका लियाकत नई पारी की शुरुआत एक नए लांच हुए राष्ट्रवादी हिन्दी नेशनल न्यूज चैनल के साथ करने जा रही हैं. इस चैनल का नाम है- “भारत -24”.
जानकारी के मुताबिक रुबिका लियाकत भारत24 चैनल में वीपी (Vice President) बनेंगी. सूत्रों के अनुसार “भारत -24” कंपनी ने यह नया पद रुबिका की हैसियत और रुतबे को देखते हुए सृजित किया है.
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार रुबिका ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है और अब उन्हें ABP द्वारा किसी भी क्षण रिलीव किया जा सकता है. सूत्रों का यह भी कहना है कि रुबिका 30 जून के आसपास अपनी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. भरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि ABP के शीर्ष प्रबंधन ने रुबिका की जगह किसी दूसरे बड़े anchor को ढूँढ कर लाने की जिम्मेदारी मैनिजिंग एडिटर संत प्रसाद को सौंपी है.
भारत24 चैनल किन प्लेटफार्म्स पर उपलब्ध है, देखिए लिस्ट…

विभिन्न मुद्राओं में रुबिका की कुछ तस्वीरें देखें-







Comments on “जानिए रुबिका लियाकत का नया ठिकाना, इस चैनल में बनेंगी वाइस प्रेसीडेंट”
झूठ के पूरे पहाड़ पर सच का एक ट्वीट भारी पड़ गया
राष्ट्र वादी चैनल में राष्ट्रवादी पत्रकार का स्वागत करते हैं
ये है कौन जो इतना तवज्जो दी जा रही है
चैनल राष्ट्रवादी है ये कैसे पता चला?
बिकी हुई चीज़ कितनी बार बिकेगी
जो देश का है, जो सनातन का है… वही मानवता का है।
Congratulations. Wishing you more strength Rubik’s. Hathi chaal chalo kutte to bhokenge hi.
She is an accomplished anchor and will do well on any channel. Best wishes for her future endeavors
Dalali karni hai to kanhi bhi kor lo. channel koi maine nehi rakhta.