बीती रात एक्सप्रेसवे पर सहाराकर्मी अनिल चौधरी को चाकू मारकर स्विफ्ट कार लूट कर ले गये बदमाश. मिली जानकारी के अनुसार अनिल चौधरी सहारा मीडिया में कार्यरत हैं और ग्रेटर नॉएडा के सैक्टर अल्फा-1 में रहते हैं. ग्रेटर नॉएडा के सीओ- प्रथम अरुण कुमार ने बताया कि बीती रात अनिल चौधरी अपनी स्विफ्ट कार से नॉएडा से ग्रेटर नोएडा आ रहे थे.
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में सैक्टर 37 पर कुछ लोग लिफ्ट लेकर कार में बैठ गए. शफीपुर के निकट कार में सवार युवकों ने अनिल को चाकू मारकर घायल कर दिया और उनकी स्विफ्ट लूट कर फरार हो गए. फिलहाल घायल अनिल चौधरी का ईलाज ग्रेटर नॉएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है.