
कोआपरेटिव सोसाइटीज में जमाकर्ताओं के धन को लेकर प्रकाशित खबर से नाराज सहारा समूह ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को लीगल नोटिस भेजा है. इस लीगल नोटिस में इंडियन एक्सप्रेस के सीईओ जार्ज वर्गीज, खबर लेखिका सीनियर असिस्टेंट एडिटर खूश्बू नारायण, एडिटर इन चीफ राजकमल झा और द इंडियन एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को पार्टी बनाया गया है.
लीगल नोटिस में इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खुश्बू नारायण की खबर में दर्ज गलत तथ्यों का उल्लेख कर तत्काल संशोधन / स्पष्टीकरण छापने की मांग की गई है.
नोटिस में कहा गया है कि इंडियन एक्सप्रेस ने मनगढ़ंत और पूर्वाग्रही तरीके से खबर का प्रकाशन किया है जो पत्रकारीय नैतिकता के खिलाफ है. नोटिस के मुताबिक जो मामला पहले से ही कोर्ट में है, उसको लेकर अशुद्ध खबर का प्रकाशन करना अनैतिक है. ऐसी खबरों से जनता के बीच सक्रिय वित्तीय संस्थानों को लेकर फैलाई गई अफवाहों को बढ़ावा मिलता है.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर में फ्राड शब्द का उपयोग सहारा के लिए किया गया है जो कि अनुचित है. पूरा मामला अभी कोआपरेटिव सोसाइटीज के केंद्रीय रजिस्ट्रार के समक्ष लंबित है.
खबर में लगातार गलत तथ्यों को लिखा गया है. कई अनुचित शब्दों का प्रयोग कर सहारा समूह की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है. सहारा समूह ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत ही सभी वित्तीय क्रियाकलापों को पारदर्शी रखा है जो क्रय विक्रय से जो भी संपत्ति हासिल हुई उसे कोर्ट के निर्देशानुसार गठित सहारा-सेबी ज्वाइंट एकाउंट में ही जमा किया. नियमों के तहत ही सहारा ने सोसाइटीज में जमा पैसे का पुर्नभुगतान किया है, मय ब्याज के. पर इंडियन एक्सप्रेस के आर्टकिल में कहा गया है कि पैसे का कोई डिटेल नहीं दिया गया. ये पूरी तरह गलत है और सहारा की छवि को खराब करने की साजिश है.
संपूर्ण लीगल नोटिस पढ़ें-






Comments on “सहारा समूह ने इंडियन एक्सप्रेस अखबार को लीगल नोटिस भेजा”
सर प्रणाम, सहारा इंडिया मे जो पेमेंट को लेकर उथल पुथल हो रहा है, सही मायने में सहारा के जमाक्रता और साथ में कार्यरत कर्मचारियों के आये दिन ऑफिस में बाखेढ़ होता रहता है यह समस्या कब तक रहेगा!…
यह पेमेंट की समस्या कब तक समाप्त होगा
Payments ki sudhar karo
Sir please niveshko ka paisa jaldi se jaldi return kare bahut problem ho rahi hai paiso ki bahut tangi aa gayi hai
सम्मानित जमाकर्ताओं को समय पूरा होने के बाद भी भुगतान नहीं मिल रहा है, और कार्यकर्त्ता को भी कमीशन नहीं मिल रहा है, आखिर हो क्या रहा है कंपनी मे, ऑफिस स्टॉप के लोग भी सही जानकारी नहीं दे रहे है
सहारा इंडिया पेमेंट नही दे रहा है जिसके चलते आज जमाकर्ता व कार्यकर्ता के बीच हमेशा भुगतान को लेकर तु तु मैं मैं व गाली गलौज होते रहता है इसलिए जल्द से जल्द सहारा इंडिया को भुगतान करना चाहिए
सर मेरा पेमेन्ट सहारा इण्डिया कंपनी मे पिछले 2साल से बाकी है कब मिलेगा कोई भी ऑफिस मे जवाब नहीं दे रहे है हमारी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है प्लीज मेरा रूपये दिलादो