सहारा मीडिया से खबर है कि राष्ट्रीय सहारा ऊर्दू अखबार और सहारा के उर्दू टीवी के समूह संपादक डा. जसीम मोहम्मद पर गाज गिरा दी गई है.
उन्हें पद से हटा कर डिमोट करते हुए दंडस्वरूप सेल्स डिपार्टमेंट में भेज दिया गया है. राष्ट्रीय सहारा उर्दू अखबार की प्रिंट लाइन में जा रहा उनका नाम भी हटा दिया गया है.
डा. जसीम की जगह इस्माइल खान को नया ग्रुप एडिटर बनाया गया है. इस्माइल खान उर्दू प्रिंट और उर्दू टीवी दोनों के हेड होंगे. पद से हटाए गए डा. जसीम मोहम्मद को जो नई जिम्मेदारी दी गई है वह काफी छोटी है.
उनका विभाग भी बदल दिया गया है. वे संपादकीय की बजाय सेल्स में भेज दिए गए हैं. उन्हें हिंदी प्रिंट पब्लिकेशन का डिप्टी सेल्स हेड बनाया गया है. यानि एक तरह से उन्हें इशारा कर दिया गया है कि वे ये तो खुद इस्तीफा दे दें या फिर डिमोशन कुबूल कर चुपचाप ज़िंदगी काटें.
चर्चा है कि डा.जसीम मोहम्मद लगातार योगी आदित्यनाथ व यूपी सरकार को टारगेट किये हुए थे. सहारा ग्रुप को वैसे भी सत्ता के खिलाफ लिखना पढ़ना पसंद नहीं है क्योंकि ये पूरा ग्रुप लायजनिंग और तेलहाई के बल पर चलता है. इसलिए सत्ता विरोधी तेवर दिखाते हुए पत्रकारिता करने की कोशिश करना डा. जसीम मोहम्मद को महंगा पड़ गया.
ये बदलाव भी देखें-
One comment on “‘पत्रकारिता’ करने में नप गए सहारा उर्दू के हेड डा. जसीम, देखें कौन बना नया ग्रुप एडिटर”
सहारा उर्दू मीडिया में चर्चा है कि समूह के संपादक डॉ। जसीम मोहम्मद को दरकिनार कर दिए जाने के बाद, कंपनी ने अब पिछले 6 महीने के दिल्ली उर्दू सहारा पेपर की जांच पड़ताल करने का फैसला किया है।