राष्ट्रीय सहारा पटना में काफी समय से खाली चल रहे स्थानीय संपादक का पद भर दिया गया है. यहां रमाकांत चंदन को नया आरई बनाया गया है. इस बाबत आंतरिक आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इसके पहले ओम प्रकाश अश्क संपादक हुआ करते थे जो छोड़कर चले गये.
बताया जाता है कि राष्ट्रीय सहारा पटना में आरई पद के लिए तीन लोग वरिष्ठता में थे. संजय त्रिपाठी, किशोर केशव और रमाकान्त प्रसाद चन्दन. इसमें से रमाकांत चन्दन को स्थानीय संपादक बनाया गया.
सहारा मीडिया के ग्रुप एडिटर और एडिटर इन चीफ उपेन्द्र राय राष्ट्रीय सहारा पटना के नए आरई रमाकान्त प्रसाद चन्दन जी को नए पद भार से संबंधित पत्र सौंपते हुए.
इसे भी पढ़ सकते हैं-