ट्विटर पर बवाल मचा हुआ है। आजतक न्यूज़ चैनल के मालिक समेत यहां कार्यरत कई वरिष्ठ पत्रकारों को लेकर राइट विंग के एक युवक समित ठक्कर ने ढेर सारी बातें पोस्ट की हैं। गॉसिप नुमा ये बातें सत्ता, राजनीति और मीडिया के अन्तर्सम्बन्धों पर काफी कुछ जानकारियां देती हैं। पर इसकी सच्चाई संदिग्ध है क्योंकि आजतक न्यूज़ चैनल के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने इन सब बातों को मनगढ़ंत करार दिया है। नीचे स्क्रीनशॉट दिए जा रहे हैं ताकि आप भी सही ग़लत और गॉसिप की तिकड़ी के बीच के छिपे अर्थ को सूंघ सकें।
समित ठक्कर नामक युवक के इसी मुद्दे पर कुछ अन्य ट्वीट देखें-
इसे भी पढ़ सकते हैं-