संजय पुगलिया ने हिंदी बिजनेल चैनल सीएनबीसी आवाज के एडिटर-इन-चीफ पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बारे में इनटरनल मेल भी जारी किया जा चुका है. खुद संजय ने भड़ास से बातचीत में इस्तीफे की पुष्टि की. संजय बिहार के रहने वाले हैं और 30 वर्षों से मीडिया फील्ड में सक्रिय हैं. वे आजतक, नवभारत टाइम्स, बिजनेस स्टैन्डर्ड, बीबीसी रेडियो में भी काम कर चुके हैं. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले संजय पुगलिया स्टार न्यूज के न्यूज डायरेक्टर थे.
आईबीएन7 में एसोसिएट एग्जिक्यूटिव एडिटर पद पर कार्यरत पत्रकार आशुतोष नारायण सिंह ने चैनल को अलविदा कह दिया है. वे करीब एक दशक से यहां थे. इससे पहले आशुतोष आजतक और स्टार न्यूज के साथ भी काम कर चुके हैं. अब वे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के साथ जुड़ने वाले हैं जहां वे मीडिया रिसर्च स्पेशलिस्ट के पद पर काम करेंगे.