नई दिल्ली। पब्लिक टॉक ऑफ इंडिया के तीसरे वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह में पटना के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक संजय कुमार को खास तौर से सम्मानित किया गया। कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मेलन में 9 मई को स्वच्छ भारत अभियान और मीडिया की भूमिका पर विचार-विमर्श किया गया।
सम्मान समारोह के मौके पर श्री कुमार को उनके हालिया प्रकाशित चर्चित पुस्तक “मीडिया : महिला, जाति और जुगाड़” के लिए यह सम्मान दिया गया। पब्लिक टॉक ऑफ इंडिया के प्रधान संपादक कुंदन कुमार ने उन्हें सम्मान दिया। इसके पूर्व समारोह में मुख्य विशेष अतिथि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता अभियान का असर धीरे धीरे आ रहा है। इसमें मीडिया की भूमिका भी अहम है। सम्मानीय अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन ने भी विचार व्यक्त किए।